रायपुर

17 किलो गांजा के साथ बिहार के 2 तस्कर गिरफ्तार
06-Dec-2023 7:21 PM
17 किलो गांजा के साथ बिहार के 2 तस्कर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 दिसंबर। टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत भाठागांव स्थित नया बस स्टैण्ड के पास गांजा लेकर कहीं जाने बस का इंतजार कर रहे तस्कर जितेन्द्र कुमार चौधरी एवं सचिन कुमार ढाडी को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है। दोनों आरोपी है मूलत: बिहार के निवासी जो वर्तमान में हरियाणा में काम करते है । उनके कब्जे से 17 किलो 600 ग्राम गांजा को जब्त किया है जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 1,80,000 रूपए बताई जा रही है।

 पुलिस के मुताबिक एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट के नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना मिली की भाठागांव स्थित नया बस स्टैण्ड के पास दो व्यक्ति अपने पास बैग में गांजा रखें है तथा कहीं जाने की फिराक में है। जिसपर पुलिस ने मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी कर चिन्हांकित करते हुए पकड़ा। उनके कब्जे से कुल 17 किलो 600 ग्राम गांजा जब्त कर धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट