दुर्ग

महादेव सट्टा के आरोपी के पिता के शव का दुर्ग में नहीं हो सका पोस्टमार्टम, नांदगांव भेजा
06-Dec-2023 10:19 PM
महादेव सट्टा के आरोपी के पिता के शव का दुर्ग में नहीं हो सका पोस्टमार्टम,  नांदगांव भेजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 6 दिसंबर।
बहुचर्चित महादेव सट्टा ऐप मामले में गिरफ्तार असीम दास के पिता सुशील दास ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची अंडा पुलिस ने मर्ग कायम कर कुएं से शव को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि बेटे की गिरफ्तारी के बाद से वह काफी दिनों से तनाव में थे। अंडा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आज दुर्ग चीरघर भेजी गई सुशील दास की बाडी का पोस्टमार्टम इसलिए नहीं हो पाया, क्योंकि 48 घंटे से भी अधिक समय तक कुएं के पानी में बाडी होने के कारण वह डिकंपोज होना शुरू हो गई थी। दुर्ग चीर घर में पोस्टमार्टम के लिए लाए जाने के बाद चिकित्सकों ने पीएम में सटिक रिपोर्ट न आने की बात कहते हुए बाडी को मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रेफर किया है।

अंडा थाना प्रभारी आनन्द शुक्ला ने बताया कि असीम दास के पिता सुशील दास करीब पांच साल से अंडा थाना क्षेत्र के ग्राम अछोटी में रूपेश गौतम के फॉर्म हाउस में चौकीदारी का काम करते थे। वह फॉर्म हॉउस में बने कमरे में ही रहते थे। सोमवार की रात को करीब 11.30 बजे घर से निकले और फॉर्म हाउस में मौजूद कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। 

मंगलवार को वह कमरे में नहीं मिले तो उनकी तलाश शुरू की गई। कुएं में झांककर देखा गया तो उनकी लाश तैरती नजर आई। इसके बाद अंडा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया। सुशील दास के शव पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। ग्रामीणों और सुशील दास के सहकर्मियों से पूछताछ में पता चला कि सुशील दास मिलनसार व्यक्ति थे, लेकिन कुछ दिनों से बहुत परेशान थे। आज सुशील दास का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। बाडी राजनांदगांव भेजी गई है फिलहाल मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news