रायपुर

अपनी फसल है जब चाहे कटवा लेंगे
07-Dec-2023 3:57 PM
अपनी फसल है जब  चाहे कटवा लेंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 दिसंबर।
  भाजपा के दो नेताओं ने अपनी चुनावी कसमें और दावे को पूरा कर लिया है लेकिन पूर्व मंत्री अमरजीत भगत मुकरते दिख रहे हैं । 
भगत मे पहले चरण के मतदान के बाद मीडिया से चर्चा में दावा किया था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार न बनने पर अपनी मूंछे मुंडवा देंगे। नतीजे उलट रहे और उनके समेत आठ मंत्री और 32 विधायक हार गए। इसके बाद से भाजपा नेता भगत से सवाल कर रहे हैं। और उनकी क्लीन शेव के साथ फोटो भी शेयर कर रहे हैं। भगत के पड़ोसी पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने तो मदद का आफर भी दिया है। इस बीच भगत से आज फिर उनकी चुनौती पर सवाल हुआ । बिफरे भगत ने कहा कि भविष्य में निर्णय लिया जाएगा । अपनी फसल है जब चाहे कटवा लेंगे। तुरंत कटवाना जरूरी है क्या । जब कटवाएंगे तो बता देंगे। 

इधर आज अभनपुर के भाजपा नेता सेवाराम यादव ने अपनी चुनौती पूरी न होने पर अपनी मूंछ मुंडवाया।सेवाराम ने , इंद्र कुमार साहू के 26000 हजार वोटों से न जीतने पर मुंछ को दांव पर लगाया था । और साहू 15553 से जीते। सेवाराम ने आज नाई को बुलाकर अपने मुंछ कुर्बान करते हुए वीडियो भी वायरल किया। इससे पहले कल रायपुर पश्चिम से विजयी राजेश मूणत ने अपने ऐसे ही समर्थक का हजाम बनवाया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news