दुर्ग

रिकेश सेन ने सुबह बैठक ली और शाम को चल गया चखना सेंटर पर बुलडोजर
07-Dec-2023 4:18 PM
रिकेश सेन ने सुबह बैठक ली और शाम को चल गया चखना सेंटर पर बुलडोजर

नगर निगम भिलाई ने शहर भर के चखना सेंटर्स पर की कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 7 दिसंबर। शहर में संचालित होने वाले अवैध चखना सेंटर के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो गई है। ज्ञात हो कि कल ही वैशाली नगर विधानसभा से चुनाव जीतकर आए रिकेश सेन ने अधिकारियों की बैठक ली और साफ-साफ कहा था कि अवैध चखना सेंटर के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाए, अवैध कब्जेधारियों को हटाया जाए और शराब दुकानों की जगह बदली जाए।

उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों को 10 दिन का वक्त भी दिया है, लेकिन रिकेश के निर्देश के तुरंत बाद ही कार्रवाई शुरू हो गई है। रिकेश का कहना है कि शहर की सुंदरता पर किसी प्रकार का ग्रहण नहीं होना चाहिए। चखना सेंटर और शराब दुकान हमारे शहर की सुंदरता पर सबसे बड़ा ग्रहण हैं। महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है, जो बर्दाश्त से बाहर है। इसीलिए रिकेश के निर्देश के बाद निगम के अधिकारियों ने आज से ही अमल शुरू कर दिया। निगम आयुक्त रोहित व्यास के साथ तोड़ूदस्ता की टीम चखना सेंटर पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

बरसते पानी में निगम व पुलिस के  द्वारा शराब दुकानों के पास बने चखना सेंटर्स पर शाम से कार्रवाई की गयी। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज कलेक्टर दुर्ग व एसएसपी दुर्ग के निर्देश पर निगम आयुक्त व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सीएसपी  दुर्ग , भिलाई व छावनी के नेतृत्व में बरसते पानी में शहर के शराब भठ्ठियों में नगर निगम अमला व पुलिस प्रशासन की कार्रवाई शुरू हो गई है।

नगर निगम व पुलिस की टीम ने आज मौला ग_ा के निकट पोटिया चौक के आगे और शिवनाथ नदी महमरा मार्ग  नया पारा रोड से लगे भ_ियों में जाकर चखना सेंटर्स पर बुलडोजर चला दिया। शहर में शराब दुकानों के पास संचालित अवैध चखना सेंटर को तोड़ा जा रहा है।

शाम 6 बजे से शुरू किये गये इस अभियान में नगर निगम अधिकारी व पुलिस प्रशासन की टीम ने मौला ग_ा स्थित शराब दुकान के पास संचालित अहाता पर बुलडोजर चलाया। इसके बाद पुराना पोटिया स्थित आहाता को जमींदोज किया।? इसी तरह महमरा मार्ग नया पारा रोड किनारे में संचालित चखना सेंटर को भी हटाया गया। भिलाई 3 में उम्दा के चखना सेंटर, भिलाई में नेहरू नगर चखना सेंटर, जुनवानी में देसी भट्टी के पास चखना सेंटर पर कार्रवाई हुई है। शहर के इन सभी चखना सेंटर के हट जाने से खुलेआम शराबखोरी और गुण्डागर्दी पर लगाम लगेगी।

विदित हो कि नगर निगम क्षेत्र के आलावा अन्य सभी जगहों से अवैध चखना सेंटरों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जानकारी मिली है कि संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news