कोण्डागांव

ग्रामीण विकास के लिए युवा थीम पर एनएसएस का शिविर
07-Dec-2023 9:02 PM
ग्रामीण विकास के लिए युवा थीम पर एनएसएस का शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 7 दिसंबर।
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉ. डी एल पटेल व जिला समन्वयक शशि भूषण कन्नौजे के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतपुरी का विशेष शिविर 5 से 11 दिसंबर तक ग्राम कढ़ाई बेड़ा में आयोजित किया जा रहा है।

शिविर का उद्घाटन शाला प्रबंधन समिति एस एम सी के अध्यक्ष  पीलू राम मरकाम, उपाध्यक्ष चैतू राम मरकाम, शिक्षाविद घसिया राम नेताम, वरिस्ठ नागरिक गगरू राम, लखमू राम मंडावी, प्रधानाध्यापक  सुरेश चौहान, जनमेजय पोडती, सुको ध्रुव, सोनालाल नेताम की उपस्थिति में संपन्न हुआ। तत्पश्चात एमएसएस का ध्वजारोहण कर विधिवत शुभारंभ किया गया।

मुख्य अतिथि ने ग्रामीण विकास में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। द्वितीय दिवस हल्की बारिश ने खलल उत्पन्न किया फिर भी स्वयं सेवकों ने बुलंद हौसले के साथ विद्यालय के आसपास साफ सफाई की एवं खरपतवारों को हटा कर श्रमदान किया गया।

बौद्धिक चर्चा का विषय संयोजन  जिसमें ग्रामीण विकास युवाओं की भूमिका पर परिचय आयोजित की गई। विषय विशेषज्ञ योगेश खापर्डे एवं देवेंद्र दीवान ने स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया। 

स्वयंसेवकों ने प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में जाकर अध्यापन कार्य भी किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने देशभक्ति एवं क्षेत्रीय हलबी बोली में अपने गीत एवं कविताएं प्रस्तुत की। इस अवसर पर  स्वयंसेवक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news