जान्जगीर-चाम्पा

सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव के लिए महासम्मेलन
09-Dec-2023 1:54 PM
सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव के लिए महासम्मेलन

जन प्रतिनिधि, सामाजिक पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं महिला संगठन के

सदस्य करेंगे बैठक में सहभागिता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जांजगीर, 9 दिसंबर। सूर्यांश शिक्षा महा महोत्सव 2023 की तैयारी के लिए जनप्रतिनिधियों, सामाजिक पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं महिला संगठनों का महासम्मेलन 09 दिसंबर शनिवार को शाम चार बजे से आयोजित किया गया है जिसमें सूर्यांश शिक्षा महा महोत्सव 2023 की तैयारी के लिए चर्चा परिचर्चा एवं रूपरेखा तैयार किया जाएगा जिसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा के मौलिक उद्देश्यों को समग्र समाज के बीच व्यापक पैमाने पर प्रचारित-प्रसारित कर समाज के जन-जन में शिक्षा के महत्व को रेखांकित करना है।

   इस महासम्मेलन में समाज के निर्वाचित पदाधिकारी एवं वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान किया जाएगा? जिनमें समाज के राज महंतों, विभिन्न पंथों के गुरुओं, कबीर पंथ के पीठाधीश्वरों व अन्य वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं जो समाज में ज्ञान, विवेक, मूल्य, संस्कार, सभ्यता और विकास मूलक जीवन के भावों को जन-जन तक पहुंचाने में सहायता करते हैं। इन्हें ही महामहोत्सव के शुभारंभ समारोह में माननीय मुख्यमंत्री महोदय के आगमन पर प्रत्येक वर्ष शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया जाता है। महासम्मेलन में समिति के वरिष्ठ संरक्षक ए.आर. सूर्यवंशी जी का विशेष सम्मान एवं अभिनंदन भी किया जाएगा जिन्होंने पिछले दिवस भारतीय राजस्व सेवा अवार्ड प्राप्त कर सहायक आयुक्त (आयकर विभाग) के पद पर पदोन्नति पाया है।

उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रो. गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी ने बताया कि महामहोत्सव की तैयारी हेतु महासम्मेलन में अखिल भारतीय, प्रादेशिक, जिला, ब्लाक और ग्राम स्तर के पदाधिकारियों के साथ समस्त पूर्व विधायक, सांसद, विधानसभा के प्रत्याशी गण, जिला, जनपद और ग्राम पंचायत के अध्यक्ष व सदस्य, सरपंच, पंच, पार्षद, एल्डर मेन, मंडल व आयोग के सदस्यों सहित समस्त जनप्रतिनिधिगण, सामाजिक अधिकारी कर्मचारी, प्रबुद्धजनों के साथ स्व सहायता समूह, मातृ शक्ति संगठन, आंगनबाड़ी, मितानिन, रोजगार सहायिका और अन्य समूहों के महिला संगठनों के सदस्य सहभागिता करेंगे।

ज्ञात हो कि अंतरराष्ट्रीय विराट सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव 2023 का आयोजन 23 से 27 दिसंबर तक किया गया है जिसके प्रथम दिवस 23 दिसंबर शनिवार को मेगा मेडिकल कैंप, कैरियर मार्गदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण, द्वितीय दिवस 24 दिसंबर रविवार को भव्य शुभारंभ, सूर्यवंशी नागरिक अलंकरण सम्मान, कैरियर मार्गदर्शन एवं शाम को आठ बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है।

महामहोत्सव के तृतीय दिवस 25 दिसंबर सोमवार को योग एवं प्रणायाम, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, युवा सम्मेलन, सम्मान समारोह, शारीरिक सौंदर्य एवं सौष्ठव प्रतियोगिता, परिवार परिचय सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण, चतुर्थ दिवस 26 दिसंबर मंगलवार को योग एवं प्रणायाम, कैरियर मार्गदर्शन, संस्कार एवं शोभायात्रा, आदर्श सामूहिक गौरव विवाह के साथ औपचारिक समापन एवं अंतिम दिवस 27 दिसंबर बुधवार को योग एवं प्रणायाम, कार्यकर्ता सम्मान, विदाई समारोह के बाद समापन समारोह के साथ महामहोत्सव का समापन होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news