महासमुन्द

चखना दुकानों पर चला बुलडोजर
09-Dec-2023 3:02 PM
चखना दुकानों पर चला बुलडोजर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 9 दिसंबर। शराब दुकानों के आसपास अतिक्रमण कर चखना दुकान लगाने वालों पर आज प्रशासन का बुलडोजर चला। आज पहले दिन तीन दुकानों को तोड़ा गया।

   नगर पंचायत से मिली जानकारी के अनुसार शासन के आदेश के बाद आज नगर के रानीसागर पारा में स्थित देशी-अंग्रेजी शराब दुकान के आसपास लगे ठेलों एवं अस्थायी झोपड़ी नुमा दुकानों को नगर पंचायत के बुलडोजर ने जमींदोज कर दिया।

स्थानीय प्रभारी मुख्य नपं अधिकारी ने बताया कि शासन का जैसे भी आदेश होगा वैसे कार्रवाई की जाएगी।

नगर में सडक़ किनारे एवं थाना चौक में थानेश्वर मंदिर के 50 मीटर के भीतर ही मटन दुकान को नहीं हटाने से लोगों में रोष है। लोगों ने थाना-मंदिर के पास की मटन दुकान हटाने की मांग की है।


अन्य पोस्ट