बालोद

ट्रक ड्राइवर से लूट, दिल्ली के दो आरोपी रायपुर में गिरफ्तार
10-Dec-2023 3:41 PM
ट्रक ड्राइवर से लूट,  दिल्ली के दो  आरोपी रायपुर में गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 10 दिसंबर।
पुरूर में हुए एक ट्रक ड्राइवर से लूटपाट करने वाले  दिल्ली के दो आरोपियों को पुरूर पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया है। घटना 6 दिसंबर की है। आरोपियों को जेल भेजे जाने के बाद  पुलिस ने शनिवार को मामले का खुलासा किया। 

आरोपी संदीप बागड़े (21 वर्ष) दिल्ली और  शेरसिंह उर्फ अंकित (24 वर्ष) दिल्ली  शामिल हैं। घटना में तीन लोग शामिल होने की बात पीडि़त ड्राइवर ने कही है। दो पकड़े गए हैं और एक फरार बताया जा रहा है।

ज्ञात हो कि क्षेत्र में हो रहे आपराधिक घटनाओ की रोकथाम हेतु  पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री बी0 एन0 मीणा के निर्देश प्राप्त होने पर  पुलिस अधीक्षक   श्री जितेन्द्र यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गुरूर जिला बालोद श्री बोनीफास एक्का के थाना प्रभारी पुरूर निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा के नेतृत्व में थाना पुरूर पुलिस की टीम को लूट के 02 आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।  

प्रार्थी राजेन्द्र कुमार जांगड़े पिता मानसिंग जांगड़े उम्र 26 साल साकिन बनरसी थाना आरंग जिला रायपुर छग ने रिपार्ट दर्ज कराया कि 6 दिसंबर को अपने स्वयं की दस चक्का वाहन ट्रक क्रमांक सीजी-07-सीए-6401 में जगदलपुर से आयरन गिट्टी भरकर रायपुर सिलतरा ले जाने निकला था।

दोपहर  करीब 3 बजे ग्राम बालोदगहन मितान ढाबा के सामने एन.एच. 30 मार्ग के पास धमतरी तरफ से आ रही एक सफेद रंग की वाहन कार क्रमांक सीजी-04-एचडी-4932 के चालक द्वारा ट्रक के सामने अपने कार को खड़ी कर, कार चालक एवं कार में सवार दो व्यक्तियों द्वारा गाली गलौच कर धमकाते हुये ट्रक में चढक़र मारपीट कर, जेब में रखे 30,000/रू को निकालकर लुट कर ले गए थे।  थाना पुरूर में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

विवेचना के दौरान घटना स्थल मितान ढाबा के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखने से आरोपियों के वाहन क्रमांक सीजी-04-एचडी- 4932 की तस्दीक कर तत्कालिक रूप से उक्त वाहन नम्बर के आधार पर परिवहन विभाग के माध्यम से वाहन की पंजीकृत स्वामी के नाम पता एवं संपर्क नम्बर की जानकारी हासिल किया गया एवं प्राप्त मोबाईल नम्बर का सायबर सेल बालोद के मदद से लोकेशन ट्रेस कर संदेहीगण  संदीप बागड़े और शेरसिंह उर्फ अंकित  को रायपुर के पास अभिरक्षा में लेकर आरोपियों से पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया। साथ ही उनके कब्जे से नगदी 20,000 रु. एवं घटना में प्रयुक्त कार क्रमांक सीजी-04-एचडी-4932 को जप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया। प्रकरण में फरार आरोपी का पता तलाश जारी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news