रायपुर

मंगलवार से डाक सेवाएं चरमरा सकतीं हैं, होगी हड़ताल
10-Dec-2023 4:51 PM
मंगलवार से डाक सेवाएं चरमरा सकतीं हैं, होगी हड़ताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 दिसंबर।
मंगलवार से देशभर में डाक सेवाएं चरमरा सकतीं हैं।डाक विभाग की रीढ़ कहे जाने वाले ग्रामीण डाक सेवक (जी डी एस) 12 दिसंबर से बेमुद्दत हड़ताल पर जा रहे हैं। यह हड़ताल एनईपीटी,एफएनपीओ से जुड़े जीडीएस के दोनों खेलों ने बुलाई है। यह हड़ताल अनिश्चितकालीन है। इसमें छत्तीसगढ़ के भी चार हजार से अधिक डाक सहायक शामिल हो रहे हैं। माना जाता है कि इनकी वजह से ही ग्रामीण क्षेत्रों में डाक सेवाएं चलती है। और विभाग ने अब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है। 

दूसरी वैकल्पिक व्यवस्था के लिए जिम्मेदार  एडिशनल डायरेक्टर (स्टाफ) एके.सिंह तबादले पर ग्वालियर जाने जोर लगा रहे हैं। ये जीडीएस अपने नियमितीकरण, पेंशन व्यवस्था लागू करने और कमलेश गौतम कमेटी की रिपोर्ट का पालन करने की मांग कर रहे हैं।राष्ट्रीय ग्रामीण डाकसेवक संघ के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री  धर्मेन्द्र राजपूत ने एक बयान में कही कि छत्तीसगढ़, मप्र के  समस्त डाक संभागों में राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ की पूरी टीम जिसमें पोस्टल असिस्टेंट पोस्टमैन एवं मेलगार्ड , एमटीएस आदि  के सहयोग से यह हड़ताल को सफल बनाना है। दूर दराज के शाखा डाकघर के जीडीएस कर्मियों को भी हड़ताल में शामिल करवाना है।


अन्य पोस्ट