कोरिया

साहब, सरकार बदल गई है क्या अब करेंगे कार्रवाई...
10-Dec-2023 9:09 PM
साहब, सरकार बदल गई है  क्या अब करेंगे कार्रवाई...

  कांग्रेस सरकार रहते प्रशासन ने नहीं की जांच   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया), 10 दिसंबर। कोरिया जिले के सोनहत जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनहत के प्रभारी सचिव के खिलाफ कांग्रेस सरकार में ग्राम पंचायत के पंचों ने कई बार शिकायत की, परंतु जिला प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। सरकार बदलते ही सोनहत के पंच राजेन्द्र प्रसाद साहू ने फिर शिकायत कर जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है, उनका कहना है कि साहब सरकार बदल गई है क्या अब कार्रवाई करेंगे।

उन्होंने चेतावनी दी कि अब यदि जांच नहीं होती है तो मजबूरन पंचगण व ग्रामवासी धरना प्रदर्शन करने पर उतारू हो जाएंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।

शिकायतकर्ता राजेन्द्र प्रसाद साहू ने अपनी शिकायत में कहा है कि ग्राम पंचायत सोनहत के संतोष साहू दिनांक 28 अगस्त 23 एवं 5 सितंबर ग्राम पंचायत सोनहत के ग्रामीण व पंचों के द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर शिकायत में बताया कि जब से प्रभारी सचिव अजय पांडेय पदस्थ किए गए है तब से ग्राम सभा का मुनादी नहीं कराया जाता न ही ग्राम सभा में ग्रामवासियों को एजेण्डा की जानकारी नहीं दी जाती है, जिससे शासन के योजनाओं का पता नहीं चलता है।  उनके द्वारा पंचों की मासिक बैठक भी नहीं किया जाता है न ही किसी मद के आय व्यय की जानकारी नहीं दी जाती है। और मनमाने तरीके से बिना पंचों के सहमति/जानकारी के बिना पंचायत के राशि का आहरण कर लिया जाता है।

निर्माण कार्यों की राशि निकाली
शिकायत में बताया गया है कि ग्राम पंचायत सोनहत में स्वीकृत कई निर्माण कार्यों की अग्रिम राशि प्रभारी सचिव के द्वारा निकाल लिया गया है किन्तु आज तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। ग्राम पंचायत सोनहत में 15वें वित्त आयोग राशि को भी मनमाने तरिके से आहरण कर लिया है जिसका जानकारी पंचों व ग्रामीणों को नहीं दी जाती है और न ही 15वें वित्त आयोग के आय व्यय की जानकारी नहीं दिया जाता है। 

ग्राम पंचायत सोनहत के प्रभारी सचिव की मनमानी के संबंध में कई बार शिकायत की गई, किन्तु आज तक कोई जांच व कार्रवाई नहीं की गई, जिससे पंच व ग्रामीण क्षुब्ध व अंतुष्ट हैं।

 इसी तरह कोलपारा सोनहत का सीसी रोड की अग्रिम राशि निकालकर काम नहीं किया गया है और हाउसिंग बोर्ड का बंाउड्रीवाल व स्टेडियम के बगल में नाली निर्माण का पैसा निकालकर काम नहीं किया गया है, आज तक कार्य प्रारंभ भी नहीं किया गया है।

कांग्रेस के पूर्व विधायक का है करीबी
शिकायतकर्ता राजेन्द्र साहू का कहना है कि सचिव का मूल पंचायत मझारटोला है। इसके बावजूद भी इनको वित्तीय प्रभार दिया गया है, 2018 में कांग्रेस सरकार के आते ही इन्हें बहाल करा दिया गया और फिर जानबूझकर ग्राम पंचायत सोनहत मे लाया गया क्योंकि पूर्व विधायक के ये सचिव करीबी है। जबकि भाजपा सरकार में पीएम आवास योजना में गड़बड़ी करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था। 

शिकायत करने पर ग्राम पंचायत के प्रभारी सचिव के द्वारा बोला जाता है कितना भी शिकायत कर लो मेरा कुछ नहीं होने वाला है। नेता और पूर्व हो चुके विधायक भी मेरे साथ है, उनके साथ मेरा उठना बैठना है, जिससे ग्रामीण व पंच परेशान हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news