कोरिया

प्रोत्साहन राशि मांगने पहुंची महिला सीएचओ को मिली फटकार, एक हुई बेहोश, जिला अस्पताल में भर्ती
11-Dec-2023 3:42 PM
प्रोत्साहन राशि मांगने पहुंची महिला सीएचओ को मिली फटकार, एक हुई बेहोश, जिला अस्पताल में भर्ती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया), 11 दिसंबर। कोरिया जिले के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत महिला सीएचओ एक बार फिर प्रोत्साहन राशि की मांग के लिए सीएमएचओ आफिस पहुंचीं, जिसके बाद सीएमएचओ की उपस्थिति में एक संविदा कर्मचारी ने उन्हें जमकर फटकार लगाई। कहा-अब काम नियम से होगा, उन्हें जमकर खरीखोटी सुनाई, जिसके बाद एक महिला सीएचओ बेहोश होकर गिर गई, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने आज सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपा।

 ज्ञापन में बताया है कि जिले में संचालित हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को कार्य आधारित प्रोत्साहन राशि प्रतिमाह प्रदाय किया जाना है। किन्तु आज दिनांक तक माह अप्रैल 2023 से अब तक की कार्य आधारित प्रोत्साहन राशि प्रदाय नही किया गया है। इससे पूर्व  दीपावली के पहले उन्होंने राशि की मांग की थी, मांग को लेकर उनकी खबर मीडिया में आई थी, जिसे लेकर स्वास्थ्य अधिकारी बेहद नाराज थे और जैसे ही आज जिले भर की सीएचओ  आई तो ऑफिस के बाहर खड़ा करके उन्हें काफी डांट फटकार लगाई और कहा कि अब काम नियमो से होगा,  अभी तक राशि नही आई है। रिकॉर्ड करना चाहो तो कर लो। जिसके बाद एक महिला सीएचओ चक्कर खा कर गिर गई और बेहोश हो गई। उसे वही से उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कायाकल्प एवं एनक्यूएएस की राशि

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने सौंपे ज्ञापन में उल्लेख किया है कि जिले में संचालित हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में कायाकल्प एवं एनक्यूएएस की तैयारी के लिए प्रतिवर्ष बजट का प्रावधान हैं। किन्तु यह राशि आर.ओ.पी. में स्वीकृत होने पश्चात् भी संस्था को प्रदाय नहीं किया जा रहा है जिससे आई.ई.सी. एवं अन्य तैयारी करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।

 हेल्थ एवं वेलेनस सेंटर को आई.ई.सी. एवं कायाकल्प की तैयारी के लिए आई.ई.सी. एवं मुद्रण राशि 3000.00 रु. प्रति हेल्थ एवं वेलनेस और  कायाकल्प एवं एनक्यूएएस की तैयारी हेतु राशि 5000.00 रु. प्रति हेल्थ एवं वेलनेस आर.ओ.पी. में स्वीकृत राशि संस्था को 09 माह पश्चात् भी जारी नहीं किया गया है। उन्होंने राशि को शीघ प्रदान करने की मांग की है। 

इस संबंध में महिलाओं के साथ आये सीएचओ संघ के जिला अध्यक्ष अविनाश तिग्गा का कहना है कि अप्रैल 23 से आज दिनाँक तक ग्रेड आधारित प्रोत्साहन राशि मिलती है 9 महीना से नहीं दिया जा रहा है, जिला कार्यालय ने रोक के रखा है जबकि हमने राज्य के डायरेक्टर सर से बात की तो उन्होंने कहा कि फंड रिलीज हो चुका है, इसलिए हम लोग आए थे। वहीं स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर जायसवाल का कहना है कि प्रोत्साहन राशि को लेकर हम लोग मिले सीएमएचओ साहब का कहना है कि आएगा तो दे देंगे।

मामले में सीएमएचओ डॉ. आरएस सेंगर का कहना है पैसा आया नहीं है आएगा तो दे देंगे, काम बन्द करने का धमकी भरा पत्र दिया गया था, आगे देखेंगे काम किया है नहीं, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news