कोरिया

जलजीवन मिशन पर सख्त हुए कलेक्टर
20-Dec-2023 3:51 PM
जलजीवन मिशन पर सख्त हुए कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर, 20 दिसंबर। सरकार बदलते ही जलजीवन मिशन पर सख्त नजर आने लगा है।

जानकारी के अनुसार जिला जल स्वच्छता मिशन जिला-कोरिया में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में पहली बार ठेकेदारों को बुलाया गया था। बैठक में जिला कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल पहुंचाया जाना है। इसमें किसी भी तरह को कोताही नहीं बरती जाए।

श्री लंगेह ने जल जीवन मिशन कार्य को लेकर ठेकेदार व संबंधित अधिकारियों को समय- सीमा के भीतर हर घर जल पहुंचे। इस पर गम्भीरता से कार्य करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने मिशन के तहत पाइप लाईन विस्तार, चबूतरा निर्माण, पानी टंकी, विघुत कनेक्षन, सोलर कनेक्षन, जल आपूर्ति हेतु रोड किनारे खूदे गये गड्ढों का समतलीकरण की पंचायतवार समीक्षा की। उन्होनें सभी निर्माण एजेंसियों को निर्माण कार्य एवं अधूरे कार्यो को गुणवत्ता के साथ शीध्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होनें संबधित अधिकारियों को निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के सख्त निर्देश दिये।

जिले में है बुरा हाल

इस योजना की कोरिया जिले में सबसे बुरी स्थिति भरतपुर में है, यहां  घरों में नल तो लगा दिए गए है, परंतु पानी नहीं पहुंचा है, यहां गुणवत्ताहीन सामग्री लगने की शिकायत आम है, टंकियां अधूरी पड़ी है, ऐसा ही हाल सभी विकास खंड का है बैकुंठपुर में तो नई टंकी रिसने लगी है कार्रवाई शून्य है। जिले भर में टंकियों के निर्माण और पाइप बिछाने में बड़ी गड़बड़ी की शिकायत है। पाइप ज्यादा अंदर खोद कर नहीं डाला गया है, जिससे पाइप जगह-जगह टूट गया है। चूंकि अब लोकसभा चुनाव के लिए एक दो माह ही बचा है ऐसे में अब प्रशासन ने जल जीवन मिशन योजना की सुध लेना शुरू कर दिया है।

धीमी रफ्तार से हो रहा है काम

बैकुण्ठपुर विकासखण्ड व सोनहत विकास खण्ड के अंतर्गत अप्रैल 2023 तक 51 हजार 836 ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन हेतु पंजीयन किया गया था, जिसमें से 34 हजार 777 घरों में नल कनेक्शन दिया गया है। इस तरह बैकुंठपुर विकासखंड में 63.09 प्रतिशत व सोनहत विकास खण्ड 79.66 प्रतिशत नल कनेक्शन दिया गया है।

इस दौरान बैठक में उपस्थित ठेकेदारों ने कलेक्टर को फील्ड में होने वाले समस्याओं के बारे में अवगत कराया।  बैठक में लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता सी.बी.सिंह, क्रेडा विभाग के सहायक अभियंता सुजीत श्रीवास्तव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता, उप अभियंता, जिला समन्वयक सहित ठेकेदार उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news