कोरिया

औचक निरीक्षण में 67 कर्मचारी नहीं मिले समय पर, नोटिस
21-Dec-2023 10:11 PM
औचक निरीक्षण में 67 कर्मचारी नहीं मिले समय पर, नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

बैकुंठपुर (कोरिया), 21 दिसंबर। गुरुवार को अपर कलेक्टर  नीलम टोप्पो ने संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय का आकास्मिक निरीक्षण किया जिसमें 67 कर्मी कार्यालयीन समय पर नहीं पहुंचे, सभी कर्मियों को नोटिस जारी किया गया है। जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए हैं।

गौरतलब है कि सरकार बदलने के बाद जिला प्रशासन ने बैठक लेकर  सभी कार्यालय प्रमुख को इस बाबत ताक़ीद भी किए थे। इसके बावजूद समय पर नहीं पहुंचने वाले अधिकारी, कर्मचारी को फटकार लगाई गई और भविष्य में इस तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी दी गई।

श्री टोप्पो ने बताया कि अधिकारियों- कर्मचारियों को कार्यालय में पूर्वान्ह 10 बजे उपस्थित होकर अपरान्ह 5.30 बजे तक कार्य संपादित करने के निर्देश दिए गए हैं।

अपर कलेक्टर के औचक निरीक्षण में सिर्फ कलेक्टर कार्यालय में 67 कर्मचारी समय पर उपस्थित नही पाए है इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले के अन्य कार्यालयों का क्या हाल होगा, शनिवार छुट्टी होने का अधिकारी भी फायदा उठा रहे है ये बात बीते डेढ़ साल से हर किसी को मालूम है, शुक्रवार की शाम अधिकारी अपना मुख्यालय छोड़ देते है और सीधे मंगलवार को टीएल में दिख जाते है इसी तरह कई अधिकारी तो आये दिन कोई न कोई काम बता कर 4-4 दिन रायपुर में रहते है जिससे आमजनता का काम प्रभावित हो रहा है।

सिर्फ दो दिन होता है काम
 सोमवार को दोनों ही जिले के कई अधिकारी अपने कार्यालय में नहीं मिलते, वहीं मंगलवार को कोरिया और बुधवार को एमसीबी में टीएल मीटिंग होती है, गुरुवार और शुक्रवार इसमे अधिकारी फील्ड पर चले जाते हंै या कुछ कार्यालय में मिल जाते है कहने को सप्ताह में सिर्फ दो दिन ही सरकारी कार्यालय में काम हो रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news