कोरिया

धान खरीदी में लापरवाही, बिना अनुमति दूसरी समिति में काम
23-Dec-2023 2:25 PM
धान खरीदी में लापरवाही, बिना अनुमति दूसरी समिति में काम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर(कोरिया), 23 दिसंबर। कोरिया जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में धान खरीदी में बड़ी लापरवाही बरती जा रही है, समिति प्रभारी अपनी समिति में एक व्यक्ति को काम पर रख कर खुद दूसरी समिति में धान खरीद रहा है, प्रशासन बस शहर के आसपास दौरा कर कोरम पूरा कर सब कुछ ठीक बता रहा है जबकि ऐसा है नहीं।

जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के सोनहत के ग्राम कटघोड़ी  धान उपार्जन केंद्र में प्रभारी पिलेश्वर सिंह की पदस्थापना की गई है और रामगढ़ धान उपार्जन केंद्र में गोविंद प्रसाद की नियुक्ति की गई है, दोनों की मूल पदस्थापना सोनहत में लिपिक के पद पर है, परंतु जब ‘छत्तीसगढ़’ ने रामगढ़ का दौरा किया तो वहां उपार्जन केंद्र प्रभारी गोविंद प्रसाद नहीं मौजूद पाया गया।  किसानों ने बताया कि जब से खरीदी शुरू हुई है एक ही दिन आया है।

 रामगढ़ उपार्जन केंद्र से लौट कर ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता कटघोड़ी स्थित धान उपार्जन केंद्र पहुंचे, वहां धान खरीदी कार्य में गोविंद प्रसाद को देखा गया, जबकि कटघोड़ी के धान प्रभारी मौके पर उपस्थित नहीं थे। वहीं यहां पदस्थ नोडल अधिकारी दिनेश पटेल धान खरीदी उपस्थित पाए गए।

बताया जाता है कि रामगढ़ के प्रभारी गोविंद प्रसाद बीते कई दिनों से कटघोड़ी में ही डटे हुए है और रामगढ़ में एक व्यक्ति को नियुक्त कर रखा है।

बार-बार बदला बयान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता ने जब गोविंद प्रसाद से रामगढ़ न जाकर यहाँ धान खरीदी में काम करने पर सवाल किया तो उसका कहना था उसे नोडल अधिकारी ने बुलाया था, परंतु जैसे ही नोडल अधिकारी दिनेश पटेल से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने उन्हें नहीं बुलाया, जिस पर गोविंद प्रसाद का कहना है अधिकारी ने उन्हें यहां काम करने को कहा है पूछे जाने पर रामगढ़ में कौन काम देख रहा है तो उसका कहना था एक व्यक्ति को वो रख कर आया है, फिर उससे सवाल किया कि क्या उसको किसी की नियुक्ति का अधिकार है तो उसने चुप्पी साध ली।

नोडल पर उठ रहे हैं सवाल

कृषि विभाग के आरईएओ दिनेश पटेल कटघोड़ी धान उपार्जन केंद्र में नोडल अधिकारी बनाए गए हंै, कई दिनों से इस समिति का प्रभारी काम पर उपस्थित नहीं है और दूसरी समिति के प्रभारी द्वारा खरीदी का कार्य किया जा रहा है तो नोडल अधिकारी द्वारा किसी भी तरह की आपत्ति दर्ज नहीं कराई गई। वहीं उनसे उपार्जन केंद्र की हाजरी रजिस्टर की मांग की गई तो पहले उन्होंने रजिस्टर ढंूढने की बात कहीं बाद में बताया कि अभी रजिस्टर उपलब्ध नहीं है, उन्हें कितने हम्माल उनके उपार्जन केंद्र में काम कर रहे है इसकी जानकारी भी नहीं है।

खरीदी रजिस्टर में हस्ताक्षर नहीं

धान उपार्जन केंद्र में प्रतिदिन की धान खरीदी के बाद केंद्र प्रभारी और नोडल अधिकारी के हस्ताक्षर होना होता है, कटघोड़ी के धान उपार्जन केंद्र में नोडल अधिकारी द्वारा धान खरीदी रजिस्टर में बताया गया कि सिर्फ 5 दिसंबर तक केंद्र प्रभारी के हस्ताक्षर है उसके बाद दोनों नोडल अधिकारी और धान उपार्जन केंद्र प्रभारी के हस्ताक्षर नहीं है,

नोडल अधिकारी दिनेश पटेल का कहना हैं कि जब केंद्र प्रभारी हस्ताक्षर करेगा तो वो करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news