नारायणपुर

मंत्री बनने के बाद नारायणपुर आने पर केदार कश्यप का भव्य स्वागत
25-Dec-2023 6:14 PM
मंत्री बनने के बाद नारायणपुर आने पर केदार कश्यप का भव्य स्वागत

  अभूतपूर्व स्वागत के लिए जताया आभार  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नारायणपुर, 25 दिसंबर। केदार कश्यप के मंत्री बनने के बाद प्रथम नगर आगमन पर नारायणपुर की जनता ने उनका अभूतपूर्व स्वागत किया। इस अवसर जगह-जगह उनका गजमाला एवं पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। 

नारायणपुर की जनता व कार्यकर्ताओं ने उन्हें मिठाई खिलाकर मंत्री बनने की बधाई दी।  केदार कश्यप ने अभूतपूर्व स्वागत के लिए हाथ जोडक़र जनता का आभार जताया। श्री कश्यप ने कहा कि जनता का समर्थन और आशीर्वाद मेरे जीवन की पूंजी है।
 
छत्तीसगढ़ में 5 साल के आततायी कांग्रेस सरकार को विदा करके प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है। अब प्रदेश में सुशासन की भाजपा सरकार आ गई है।

केदार कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ के हर व्यक्ति को विकास की सौगात मिलेगी। रुके हुए क्षेत्रों का विकास शुरू होगा। डबल इंजन की सरकार बनने का फायदा छत्तीसगढ़ की जनता को मिलेगा। केंद्र और राज्य की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे हमारी सरकार यह सुनिश्चित करती है। 

श्री कश्यप ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के हित में निर्णय लेने वाली है, हमने किसानों से 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदने का वादा किया है। पैदावार को उचित दाम मिलने के साथ ही साथ धान की पर्याप्त मात्रा में बिक्री हो सके, इसलिए हमने प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदने का आदेश भी जारी कर दिया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार के पांच वर्षों में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। शिक्षा से लेकर सहकारिता तक कांग्रेस ने किसी भी क्षेत्र को नहीं बख्शा। पीएससी की परीक्षा में अभ्यर्थियों के साथ बड़ा अन्याय हुआ है, लेकिन अब छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस को नकारकर मोदी जी की गारंटी को चुन लिया है। 

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रुपसाय सलाम, भाजपा नेता बृजमोहन देवांगन, गौतम गोलछा, नारायण मरकाम, बृज वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में जनमानस व भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news