नारायणपुर
विकसित भारत संकल्प यात्रा
27-Dec-2023 9:27 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
तुरठा, ओरछा, देवगांव, मातला, धनोरा और बिंजली में कल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 27 दिसंबर। नारायणपुर जिले मे विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफल क्रिन्यानवयन हेतु कलेक्टर एवं अध्यक्ष अजीत वसंत तथा नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन में जिले के ग्राम पंचायत नेलवाड़, महिमागवाड़ी, गढ़बेंगाल, कुढारगांव, कोंगेरा और नाउमुंजमेटा में 28 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन प्रात: 10 बजे से तुरठा, ओरछा, देवगांव में और दोपहर 1 बजे से मातला, धनोरा और बिंजली में आयोजित किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम उपस्थित होकर ग्रामीणजन भारत सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे