नारायणपुर

राजकुमारी को गैस चूल्हा मिलने से धुएं से मिली राहत
28-Dec-2023 9:11 PM
राजकुमारी को गैस चूल्हा मिलने से धुएं से मिली राहत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 28 दिसम्बर।
जिले के ग्राम पंचायत पालकी की निवासी राजकुमारी उसेंडी ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत अपनी आवश्यकताओं के लिए सकारात्मक कदम उठाया है। 

उन्होंने गांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए आवेदन किया और उसका तुरंत लाभ प्राप्त किया। योजना के अंतर्गत राजकुमारी को गैस चूल्हा प्रदान किया गया, जिससे उन्हें अब खाना बनाने में आसानी होगी और समय भी कम लगेगा। 

उन्होंने बताया कि पहले धुआं के कारण खाना बनाने में बहुत समय लगता था, और वह बहुत परेशानी महसूस करती थीं। इस योजना से मिलने वाले गैस चूल्हे से अब मुझे परेशानी नहीं होगी। राजकुमारी ने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हृदय से आभार व्यक्त किया और उन्हें इस कदम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। राजकुमारी ने यह उम्मीद जताई कि इस योजना से ग्रामीण महिलाओं को सुविधा होगी और उनका जीवन में बदलाव आयेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news