जान्जगीर-चाम्पा

सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा के सभी वर्गों में बेटियों ने लहराया परचम
31-Dec-2023 4:14 PM
सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा के सभी वर्गों में बेटियों ने लहराया परचम

लक्ष्य निर्धारित करने के लिए कठिन परिश्रम आवश्यक - एसपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जांजगीर, 31  दिसंबर। 
सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव के तृतीय दिवस 25 दिसंबर को सूर्यांश प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों विद्यार्थियों ने सहभागिता किया। तीन स्तरों पर आधारित परीक्षा में विद्यार्थियों ने बढ़ चढक़र भाग लिया जिसमें जिले के साथ-साथ प्रदेश के अलग-अलग स्थानों के विद्यार्थियों ने सहभागिता किया। पी.एस.सी पैटर्न पर आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा में ग्राम जर्वे शक्ति की चैन कंवर पिता संतोष कंवर ने प्रथम स्थान अर्जित किया , द्वितीय स्थान पर बरभांठा (नवागढ़) के अंकित कुमार पिता रोहित कुमार एवं झालरौंदा (जैजैपुर) के रोशन बघेल पिता शिव कुमार बघेल ने तृतीय स्थान अर्जित किया।

सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा के वरिष्ठ वर्ग में जांजगीर के नैनीकिरण बघेल पिता कमल प्रसाद बघेल ने प्रथम स्थान, सिऊंड़ (नवागढ़) के आकाश माथुर पिता सतीश माथुर ने द्वितीय स्थान एवं सारागांव के रोहन प्रधान पिता विष्णु प्रधान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कनिष्ठ वर्ग में सिऊंड़ (नवागढ़) के नीलम सूर्यवंशी पिता धनराज सूर्यवंशी ने प्रथम स्थान, सिऊंड़ (नवागढ़) के ही प्रकाश माथुर पिता सतीश माथुर में द्वितीय स्थान एवं जांजगीर के यामिनी सूर्यवंशी पिता मानसिंह सूर्यवंशी ने तृतीय स्थान अर्जित किया। पी.एस.सी. पैटर्न, वरिष्ठ वर्ग एवं कनिष्ठ वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मंचासीन अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पुस्तकें प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रथम दस स्थान अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुस्तक भेंट पर सम्मानित किया गया।

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन के पश्चात कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल थे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि- लक्ष्य निर्धारित कर कठिन परिश्रम के द्वारा सफलता अर्जित किया जा सकता है, जिसके लिए निरंतरता आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि के रूप में उप पुलिस अधीक्षक संगम राम पैकरा, राम लखन खरे कुल सचिव महात्मा गांधी राष्ट्रीय उद्यानिकी विश्वविद्यालय दुर्ग,  प्रो. ओम प्रकाश सिंह सहायक प्राध्यापक, ठाकुर छेदीलाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जांजगीर, ए. आर. सूर्यवंशी सहायक आयुक्त (आयकर), बी.एल. दिग्रस्कर महाप्रबंधक (रेलवे) ओडि़सा, ताराचंद रत्नाकर जिला कोषालय अधिकारी बिलासपुर, प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी सहायक प्राध्यापक, संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर सरगुजा सहित अनेक अधिकारी मंचासीन थे। मंचासीन मार्गदर्शकों के द्वारा विद्यार्थियों के कैरियर संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news