नारायणपुर
कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी समस्याएं
01-Jan-2024 7:08 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नारायणपुर, 1 जनवरी। कलेक्टर अजीत वसंत ने जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवों से पहुंचे लोगों से मुलाकात की।
उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण करने संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
आज जनदर्शन में पूर्णिमा बोस नाकापारा छोटेडोंगर द्वारा जमीन से कब्जा मुक्त कराने, समस्त ग्रामवासी खडक़ागांव द्वारा खेल मैदान बनाने और लव देवांगन द्वारा बी-1 में सुधार के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर अजीत वसंत ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्रवाई करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे