कोरबा

महिला फूड इंस्पेक्टर से ड्राइवर ने की मारपीट
03-Jan-2024 1:40 PM
महिला फूड इंस्पेक्टर से ड्राइवर ने की मारपीट

लेनदेन और बच्चे को गालियां देने का विवाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोरबा, 3 जनवरी।
जिले के करतला ब्लॉक की महिला फूड इंस्पेक्टर और उसके बेटे के साथ उसके पुराने ड्राइवर ने मारपीट कर दी। घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।
जानकारी के मुताबिक उक्त महिला अधिकारी ने ड्राइवर दिलेश्वर पटेल को अपनी गाड़ी चलाने के लिए काम पर रखा था। एक साल पहले उसने काम छोड़ दिया था। काम करने के दौरान उसने फूड इंस्पेक्टर से 3 लाख 85 हजार रुपए उधार लिए थे। ड्राइवर ने इसमें से दो लाख रुपए वापस कर दिए। बची हुई रकम मांगने के लिए महिला अधिकारी ने ड्राइवर को फोन किया था। इसके बाद 30 दिसंबर की शाम को 6 बजे आरोपी ड्राइवर दिलेश्वर पटेल ने फूड इंस्पेक्टर के घर फोन करके उसके बेटे के साथ गाली गलौज की। 

इस पर महिला अधिकारी अपने बेटे को साथ लेकर ड्राइवर को समझने के लिए उसके गांव चैनपुर गई। रात करीब 9 बजे सरपंच रामनारायण राठिया और गांव के करीब आधा दर्जन लोगों के बीच उसे बुलाया गया। महिला अधिकारी ने बेटे को गालियां देने की वजह पूछी। इस पर आरोपी ड्राइवर दिलेश्वर पटेल तैश में आ गया। उसने महिला तथा उसके बेटे की पिटाई कर दी। सरपंच और उपस्थित अन्य ग्रामीणों ने उन्हें बीच बचाव करके छुड़ाया। थाना प्रभारी प्रमोद डड़सेना ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news