जान्जगीर-चाम्पा

हड़ताल समाप्त, काम पर लौटे ड्राइवर, बसें शुरू
03-Jan-2024 9:55 PM
हड़ताल समाप्त, काम पर लौटे ड्राइवर, बसें शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 3 जनवरी। ड्राइवरों की हड़ताल समाप्त होने के बाद बुधवार सुबह से स्कूल बसें चलने शुरू हुई, जिससे स्कूल बच्चों और अभिभावकों को बड़ी राहत मिली।

 कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देश पर जिला परिवहन अधिकारी, शिक्षा अधिकारी और उनके अमले ने जिले के निजी स्कूलों और स्कूल बसों के परिचालन  का मुआयना किया।

स्कूल संचालकों ने बताया कि कल कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक द्वारा बस संचालन शुरू करने और देश व्यापी हड़ताल को लेकर जिले में किसी भी प्रकार के अपवाह औऱ भ्रम को नहीं करने की हिदायत दी थी, इसके अलावा बुधवार सुबह से स्कूल बसों का परिचालन शुरू करने के निर्देश दिए थे। जिला प्रशासन के निर्देश के बाद आज सुबह से स्कूल बसें शुरू हो गई है।

जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि कवर्धा से रायपुर के लिए यात्री बस की सेवाएं शुरू हो गई हैं। इसी प्रकार बस संचालको द्वारा बताया गया है कि बस ड्राइवर और उनके सहयोगी कर्मचारी काम पर लौट गए हैं।

जिला प्रशासन की मॉनिटरिंग टीम द्वारा  जिले में डीजल-पेट्रोल,गैस सिलेंडर वाहन औऱ आपातकालीन मेडिकल  सेवाएं, एम्बुलेंस के संचालन पर किसी भी प्रकार का व्यवधान ना हो इसके लिए मॉनिटरिंग की जा रही है।

जिले के आवश्यक वस्तुओं के परिवहन और सेवाओं में किसी भी प्रकार का व्यवधान नहीं होना चाहिए, इसके लिए जिला कलेक्टर ने पेट्रोल, डीजल एवं एलपीजी सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की सतत आपूर्ति के लिए निगरानी समिति गठित की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news