जान्जगीर-चाम्पा

एकलव्य विद्यालय के अतिथि शिक्षकों ने की सीएम व विस अध्यक्ष से भेंट
05-Jan-2024 3:34 PM
एकलव्य विद्यालय के अतिथि शिक्षकों ने की सीएम व विस अध्यक्ष से भेंट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदा, 5 जनवरी।  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से छत्तीसगढ़ के एकलव्य  विद्यालय से अतिथि शिक्षकों ने अपनी मांगों पूरा करने के लिए निवेदन किया।

ज्ञात हो कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय स्थापना आदिवासी क्षेत्रों में जनजाति विद्यार्थियों के उत्कृष्ट शिक्षा की व्यवस्था कर उन्हें सफल सक्षम बनाकर सर्वांगीण विकास किया जाना है। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय दूर दराज आदिवासी क्षेत्रों में स्थित है तथा प्रवेशी विद्यार्थी प्रतिभावान तो हंै, किंतु पारिवारिक पृष्ठभूमि कमजोर होने से उन्हें नवीन समाज के अनुरूप भूमिका के लिए तैयार करने हेतु सत्र 2016-17 में अतिथि शिक्षकों की भर्ती की गई। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि सत्र 2016-17 से अब तक अतिथि शिक्षकों के द्वारा ईमानदारी सहनशीलता धैर्य संवेदनशील पूर्वक अध्यापन कार्य किया जा रहा है जिससे उक्त परिणाम में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के आदिवासी छात्र राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के साथ-साथ खेल को सांस्कृतिक क्षेत्र में विद्यालय का नाम रोशन करते आ रहे हैं। कोरोना जैसे महामारी की स्थिति में अतिथि शिक्षकों के द्वारा अपना कर्तव्य निष्ठा पूर्वक वहां किए हैं, साथ ही कई अतिथि शिक्षकों ने अपने परिवार के सदस्यों को भी खोया है, इसके बावजूद भी वे अपने कर्तव्य को ईमानदारी पूर्वक निभा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के एकलव्य विद्यालयों में सीबीएसई  बोर्ड संचालित है, जिसमें हम सभी अतिथि शिक्षक सीबीएसई बोर्ड के गाइडलाइन के अनुसार अध्यापन कार्य के साथ-साथ सीबीएसई ड्ढशड्डह्म्स्र द्ग&ड्डद्व स्रह्वह्ल4 ष्टक्चस्श्व बोर्ड से प्रशिक्षण ग्रहण करते हैं।  भारत सरकार जनजाति कार्यालय मंत्रालय राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति के द्वारा जारी विज्ञापन में कोई प्राथमिकता और न ही अनुभव का लाभ दिया जा रहा है।

 जिससे हम समस्त अतिथि शिक्षकों का भविष्य अंधकार में प्रतीत होता है। हम अतिथि शिक्षक बेरोजगार हो जाएंगे और हम अपने घर परिवार के पालन पोषण करने में भी असमर्थ हो जाएंगे। जिस प्रकार मध्य प्रदेश, मिजोरम,  हरियाणा सरकार द्वारा 62वर्ष तक पूर्णकालिक नौकरी करने का आदेश दिया गया है, जिसकी तर्ज पर छत्तीसगढ़ के एकलव्य विद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को 62 वर्ष तक पूर्णकालिक नौकरी करने का आदेश अथवा नियमित /बहाली हेतु सादर अपेक्षित है।

सरकार से मांग है कि छत्तीसगढ़ राज्य के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कार्यरत समस्त अतिथि शिक्षकों को भारत सरकार जनजाति कार्य मंत्रालय राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति द्वारा जारी विज्ञापन 2023 के भर्ती में हम अतिथि शिक्षक को नियमित बहाली करते हुए शेष रिक्त पदों पर ही भर्ती करें।

डॉ. रमन सिंह कहा कि सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के शिक्षकों की मांग को पूरा किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष से अपनी मांगों के लिए छत्तीसगढ़ के एकलब्य  विद्यालय से समस्त अतिथि शिक्षको ने अपनी मांगों पूरा करने के लिए निवेदन किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news