कोरिया

एकेडेमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद स्पर्धा
08-Jan-2024 2:55 PM
एकेडेमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 8 जनवरी।
 एकेडेमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल में 4 दिवसीय वार्षिक क्रीडोत्सव का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पहले दिन मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष प्रभा पटेल रही जिन्होंने मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

विद्यालय के हेड बॉय, हेड गर्ल, स्पोट्र्स कैप्टेन, अचीवर्स हाउस, प्रोग्रेसर्स हाउस, मोटीवेटर्स हाउस एवं इनोवेटर्स हाउस के कैप्टेंस ने मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी। विद्यालय के हेड बॉय द्वारा प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ अपनी प्रतिभा दिखाने शपथ ग्रहण कराया गया। 

खेलकूद के प्रथम दिन कक्षा चौथी से 12वीं तक के जूनियर एवं सीनियर वर्ग बालक एवं बालिकाओं के लिए विभिन्न प्रकार के खेलकूद जैसे खो-खो, कबड्डी, व्हालीबॉल, बास्केटबॉल, लंबी कूद, ऊंची कूद, 400 मीटर रिले रेस, 100 मीटर दौड़, बैग रेस, भाला फेंक, तवा फेंक, गोला फेंक एवं रस्सी खींच आदि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि राजकुमार खाती जिला अधिकारी, महिला एवं बाल विकास तथा विशिष्ट अतिथि आशुतोष मिश्रा वरिष्ठ शाखा प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मनेंद्रगढ़ की गरिमामयी उपस्थिति में बचपन के प्ले, नर्सरी, केजी 1, केजी 2, एएचपीएस के कक्षा पहली से तीसरी तक के विद्यार्थियों के लिए कछुआ दौड़, हर्डल रेस, बैग रेस, 50 मीटर रेस आदि खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में विजेता खिलाडियों को मुख्य अतिथि के द्वारा स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक, प्रमाण पत्र व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष प्रभा पटेल एवं राजकुमार खाती द्वारा सभी प्रतिभागियों एवं उपस्थित बच्चों व उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला गया।  संस्था के डायरेक्टर्स द्वारा मुख्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। संस्था के संचालक एवं प्राचार्य ने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news