कोरिया

मंत्री बनने के बाद पहली बार बैकुंठपुर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री का जोरदार स्वागत
09-Jan-2024 4:46 PM
मंत्री बनने के बाद पहली बार बैकुंठपुर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री का जोरदार स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 9 जनवरी।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल देर शाम कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर पहुंचे। पूर्व नपा अध्यक्ष व भाजपा उपाध्यक्ष शैलेष षिवहरे के नेतृत्व उनका जोरदार स्वागत किया गया। उनके समर्थकों ने जिला मुख्यालय स्थित घड़ी चौक पर ढोल नगाड़ों के साथ जमकर पटाखे फोड़े गए।

गाड़ी से उतरते ही स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल को उपस्थित लोगों ने फूलों और मालाओं से स्वागत किया है, स्वास्थ्य मंत्री ने भी किसी को निराष नहीं किया, सभी से वे मुस्कुराते हुए मिले और सभी का अभिवादन स्वीकार किया। इससे पूर्व उन्होनें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल का दौरे के साथ बैठक लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था।

कार्यकर्ता में जोश और उत्साह
मनेन्द्रगढ़ के विधायक श्याम बिहारी जायसवाल को केबिनेट मंत्री बनाए जाने को लेकर अविभाजित कोरिया के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह और जोश देखा जा रहा है। श्री जायसवाल का व्यक्तित्व बेहद मिलनसार है, वो लंबे समय से लोगों के बीच रह कर राजनीति कर रहे हंै, बीते 5 साल में उन्होने प्रदेष किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में विपक्ष में रहते किसानों की समस्याओं को लोगों के सामने रखा, कांग्रेस सरकार का जमकर विरोध किया। यही कारण है कि उन्हें जीत मिलने के बाद मोदी की गारंटी को पूरा करने केबिनेट मंत्री बनाया गया है।

जगी है स्वास्थ्य सुविधाओंं में बढ़ोतरी की आस
अविभाजित कोरिया जिला स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को लेकर अब तक उपेक्षित रहा है, जिला अस्पताल बैकुंठपुर में वर्ष 2006 से एनेस्थीसिया विशेषज्ञ नहीं होने के कारण छोटे छोटे ऑपरेशन होने में बड़ी परेषानी हो रही है। इस कारण मरीजों को रेफर होना पड़ता है, यहां अभी तक कई तरह की सुविधाओं के लिए बड़े शहरों का रूख करना पडता है। यहां चिरमिरी, मनेन्द्रगढ़, सोनहत के काफी मरीज जिला अस्पताल बैकुंठपुर पहुंचतें है। नए जिले एमसीबी में भी स्वास्थ्य विभाग का नया सेटअप के साथ सुविधाओं की बढ़ोतरी को लेकर भी आस जगी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news