दन्तेवाड़ा
रेलवे के निर्माण कार्यों का निरीक्षण
16-Jan-2024 4:18 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा, 16 जनवरी । जिला प्रशासन द्वारा रेलवे के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा रेलवे अंडर ब्रिज का निरीक्षण करके अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यातायात सुलभता के दृष्टिकोण से वर्तमान के एक-मार्गी को द्वि-?मार्गी अंडर ब्रिज में बदलने हेतु शीघ्रता से कार्य करें। इसके साथ ही सडक़ चौड़ीकरण के लिए अविलम्ब निविदा आमंत्रित किया जाए। इसके अलावा उन्होंने रेलवे के अधिकारियों से ओव्हर फ्लाई ब्रिज निर्माण के संबंध में चर्चा करते हुए निर्माण में तेजी लाने को कहा।
ज्ञात हो कि द्वि- मार्गी अंडर ब्रिज से आवागमन में अधिक सुविधा होगी। वाहन चालकों के समय और धन की भी बचत होगी।
प्रशासन ने इस दिशा में व्यवहारिक पहल की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे