कोरिया

गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं-स्वास्थ्य मंत्री
16-Jan-2024 10:31 PM
गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं-स्वास्थ्य मंत्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया), 16 जनवरी। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में निर्माणाधीन 200 बिस्तरीय जिला अस्पताल पहुंचें स्वास्थ्य मंत्री ने नाराजगी व्यक्त की, उन्होनें कहा कि गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। ठेकेदार को उन्होंने कहा कि टाइम लिमिट में काम को पूरा कीजिए, निर्माणाधीन भवन में पानी की तराई करवाई नहीं तो आपका बिल मैं रुकवा दंूगा।

दरअसल, कांग्रेस सरकार में कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में निर्माणाधीन 200 बिस्तरीय जिला अस्पताल के निर्माण में कई तरह की लापरवाही की शिकायतें सामने आई। कोरिया दौरे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण करने पहुंचें, उन्होंने पूरे भवन को देखा, वहीं ठेकेदार ने बताया कि उन्हें तीन माह से राशि नहीं मिली है। जैसे-जैसे वो आगे बढ़ते गए ठेकेदार के साथ सीजीएमएससी के अधिकारियों की लापरवाही की बातें सामने आने लगी। सीजीएमएससी के एसडीओ, इंजीनियर कभी कभार की निर्माणाधीन भवन की सुध लेने आते है। जिस पर मंत्री नाराज दिखे, लगभग एक घंटे से ज्यादा समय उन्होंने इस निर्माणाधीन भवन में बिताया, कई तरह के दिशा निर्देश दिए, उन्होंने ठेकेदार से कहा कि गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होगा, यदि लापरवाही मिली तो मंै खुद आपका बिल रूकवा दूंगा।

तराई नहीं, कार्य में लापरवाही

सीजीएमएससी द्वारा डीएमएफ की राशि से 33 करोड़ की लागत से निर्माणाघीन 200 बिस्तरीय जिला अस्पताल का निर्माण करवाया जा रहा है, ठेकेदार के कर्मचारी काम पर लगे हुए है, जबकि सीजीएमएससी के एसडीओ इंजीनियर कभी कभार ही मौके पर आते है।

बताया गया कि भवन निर्माण के समय से ही बिना पानी की तराई के भवन का निर्माण कराया जा रहा है। मंत्री के दौरे के दौरान यह भी बताया गया कि नींव में लोहे के क्रेंक कम डाला गया है, उसका वीडियो भी दिखाया गया, लोहे की मात्रा नींव में कम डाली गई है। ठेकेदार ने इंजीनियर से पूछा कि हमें नहीं बताया गया, मामले पर स्वास्थ्य मंत्री के सामने कलेक्टर ने कहा कि यही सब के कारण आपकी राशि रोकी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news