कोरिया

बैकुंठपुर में एम्स खोलने के स्वास्थ्य मंत्री ने दिए संकेत
16-Jan-2024 10:39 PM
बैकुंठपुर में एम्स खोलने के स्वास्थ्य मंत्री ने दिए संकेत

तीन-चार दिन में पदस्थ किए जाएंगे चिकित्सक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया), 16 जनवरी। कोरिया जिले के दौरे पर जिला अस्पताल पहुंचें स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल स्वास्थ्य सुविधाओंं की बढ़ोतरी पर बेहद संवेदनशील दिखे। नव निर्मित 200 बिस्तरीय जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने कलेक्टर को कहा कि इसे 100 बिस्तरीय और उन्नयन कीजिए, ताकि इसे एम्स के लिए अधिकृत किया जा सके। उन्होंने 3 से 4 दिन मेें जिन चिकित्सकों की बहुत जरूरत है,उनकी प्राथमिकता के आधार पर पोस्टिंग किए जाने की बात कही।

मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल नव निर्मित 200 बिस्तरीय अस्पताल को देखकर कहा कि इस क्षेत्र को मेडिकल हब बनाना है, 200 बिस्तरीय को 100 बिस्तरीय उन्नयन करने की बात कही, इससे पहले उन्होंने नव निर्मित मातृ और शिशु अस्पताल का निरीक्षण किया।

स्वास्थ्य मंत्री के दौरे में उपस्थित विधायक भइयालाल राजवाड़े व भाजपा उपाध्यक्ष शैलेष शिवहरे ने जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की बढ़ोतरी की मांग की। उन्होंने निश्चेतना विशेषज्ञ, सर्जन की कमी के कारण हो रही परेशानियों से मंत्री को अवगत कराया।

श्री शिवहरे ने कहा कि सबसे ज्यादा परेशानियां महिलाओं को हो रही है, एक-दो साल से यहां महिलाओं की नसबंदी के ऑपरेशन नहीं होने के कारण उन्हें मजबूरी में अंबिकापुर जाना पड़ता है। जिसके बाद उन्होंने तत्काल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मोबाइल पर कॉल करके कोरिया जिले में एक निश्चेतना विशेषज्ञ और एक सर्जन की पोस्टिंग करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि तीन चार दिन में चिकित्सकों की पदस्थापना हो जाएगी। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष शैलेष शिवहरे प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

50 बिस्तरीय को उन्नयन किया जाएगा

जिला अस्पताल बैकुंठपुर में 50 बिस्तरीय एसएनसीयू है, जिसमें कभी कभी 70 बिस्तरीय तक बढ़ा कर काम किया जा रहा है, यहां चिरमिरी मनेन्द्रगढ़ सोनहत भरतपुर से आने वालो बच्चों को रखा जाता है, दूसरी ओर नव निर्मित मातृ और शिशु अस्पताल में फिर से मात्र 50 बिस्तरीय एसएनसीयू बनाए जाने का प्रावधान रखा गया है, जिसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री से छत्तीसगढ़ ने सवाल किया, जिस पर उन्होंने कहा कि 100 बिस्तरीय एसएनसीयू मनेन्द्रगढ में बनाया जाना तय किया गया है, और यहां बनाए जा रहे 50. बिस्तरीय का उन्नयन किया जाएगा।

एक मरीज को हर चिकित्सक देखे

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के साथ बैकुंठपुर विधायक भइयालाल राजवाड़े ने मरीजों के साथ हो रही परेशानी पर कहा कि एक मरीज को एक ही चिकित्सक देखता है, दूसरा यह कह कर नहीं देखता कि उसे वो चिकित्सक देख रहा है। जिसके कारण बड़ी परेशानी होती है, जिस पर मंत्री ने कहा कि इस पर गाईडलाइन तैयार की जाएगी, वहीं सुबह शाम की पाली में चिकित्सकों की उपस्थिति को लेकर भी विधायक ने अपनी बात कही, जिस पर मंत्री ने कहा अस्पतालों में चिकित्सकों के सुबह शाम मरीजों को देखने के समय में जल्द ही परिवर्तन किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news