कोरिया

सीधे गिरफ्तारी पर अधिकारी-कर्मचारी महासंघ ने जताई नाराजगी, जांच कर निरस्त करने की मांग
17-Jan-2024 3:48 PM
सीधे गिरफ्तारी पर अधिकारी-कर्मचारी महासंघ ने जताई नाराजगी, जांच कर निरस्त करने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 17 जनवरी।
बुधवार को अधिकारी/कर्मचारी महासंघ जिला कोरिया के बैनर तले जिले के सभी विभागों में पदस्थ समस्त कर्मचारी कलेक्टर कार्यालय में एकत्रित हुए और लिपिक जीवन मसीह किंडो की गिरफ्तारी को लेकर कलेक्टर कोरिया के नाम ज्ञापन सौंपा, जिले के अपर कलेक्टर को ज्ञापन लिया।

ज्ञापन में उन्होंने उल्लेख किया है कि राजस्व विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को विभागीय जांच के बिना पुलिस द्वारा किए गए अवैधानिक कृत्य का जांच कर निरस्त कर कार्रवाई किया जाए। बताया गया है कि कलेक्ट्रट कार्यालय कोरिया के वित्त शाखा में कार्यरत लिपिक जीवन मसीह किण्डों सहायक वर्ग-2 को थाना प्रभारी (आजाक) बैकुन्ठपुर द्वारा 15 जनवरी को कार्यालय से बिना कार्यालय प्रमुख को सूचना दिए कार्यालय से ले जाकर प्रकरण में पूछताछ करने के बाद जेल हिरासत में भेजा गया है जो कि नियम / प्रावधानों के विरूद्ध है।  राजस्व विभाग में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा यदि कोई त्रुटि / गलती की जाती है तो उसका जांच कार्यालयीन प्रावधान है। संबंधित कर्मचारी को अचानक आकर पुछताछ के बहाने ले जाकर जेल भेजने का कोई प्रावधान नहंी है। 

कार्यालयीन त्रुटि यदि होती है तो उसके विरूद्ध विभागीय जांच का प्रावधान है। पुलिस के इस तरह के कार्रवाई से कर्मचारी भयभीत है, तथा शासकीय कार्य सम्पादन करने में कठिनाई महसूस कर रहा है। भविष्य में यदि किसी कर्मचारी के द्वारा त्रुटि / गलती की जाती है, तो विभागीय जांच के पश्चात ही अन्य किसी भी प्रकार की कार्रवाई की जाए, साथ ही जीवन मसीह किण्डों के प्रकरण पर विधिवत विभागीय जांच के उपरांत ही कार्रवाई की जाए। सभी ने कहा है कि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति होती है तो हम समस्त अधिकारी/कर्मचारी आंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
—---------------------

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news