दन्तेवाड़ा
आश्रमों में घर जैसा हो माहौल
18-Jan-2024 9:04 PM
दंतेवाड़ा 18 जनवरी। जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय में आदिवासी विकास विभाग की बैठक गुरुवार को ली गई। इस दौरान आश्रम छात्रावासों की समग्र समीक्षा की गई।
कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने आश्रमों और छात्रावासों के अधीक्षकों और अधीक्षिकाओं से समस्याओं की जानकारी ली जिन संस्थाओं में मरम्मत कार्य की आवश्यकता है, वे शीघ्र जानकारी प्रस्तुत करें।
कलेक्टर ने आश्रम संस्थानों में अनुशासन और गंभीरता से से कार्य करने की समझाइश दी। इन संस्थानों में किचन गार्डन अनिवार्य रूप से विकसित करें। छात्रों और छात्रों को बेहतर वातावरण प्रदान करें, जिससे उन्हें घर जैसा माहौल मिले। बच्चों के रचनात्मक विकास पर कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर संजय कन्नौज, उप आयुक्त आनंदजी सिंह और शिवनाथ बघेल प्रमुख रूप से मौजूद थे।