दन्तेवाड़ा

गुरु गोबिंद सिंह जयंती पर लंगर
18-Jan-2024 9:40 PM
गुरु गोबिंद सिंह जयंती पर लंगर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 18 जनवरी।
सिखों के दसवें गुरु गुरुगोविंद सिंह की जयंती बुधवार को बचेली नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर नगर के गुरूद्वारा सिंघ सभा में भजन, कीर्तन, अरदास व लंगर का विशेष आयोजन हुआ। सिख धर्म के अलावा अन्य लोगों ने भी इस अवसर पर गुरूद्वारा पहुंचकर मत्था टेक लंगर में शामिल हुए।

सिख धर्म के लोगों ने बताया कि गुरु गोबिंद सिंह दसवें और आखिरी गुरु है, जिन्होंने खालसा पंथ की स्थापना की थी। इन्होंने ही पांच ककार धारण करने के लिए कहा था जिसमे केश, कृपाण, कंघा, कड़ा और कच्छा शामिल हंै। 

आज भी उनके बताए नियमों का लोग पालन करते हंै। वे अपने जीवनकाल में हमेशा दमन और भेदभाव के खिलाफ खड़े रहे, इसलिए वे लोगों के लिए एक महान प्रेरणा के रूप में उभरे।


अन्य पोस्ट