दन्तेवाड़ा

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर
19-Jan-2024 9:31 PM
विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर

700 से अधिक ने लिया लाभ
 

बचेली,19 जनवरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगमन बचेली में हुआ। गुरुवार को हॉकी मैदान में योजनाओं की जानकारी देने एवं हितग्राहियों में जागरूकता लाने शिविर का आयोजन किया गया।
 
सर्वप्रथम पालिकाध्यक्ष पूजा साव के द्वारा दीपप्रज्जवलन कर इस शिविर का शुभारंभ किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुराना मार्केट, पोटाकेबिन मांझीपारा, प्रकाश विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय लेबर हाटमेंट के छात्र-छात्राओ द्वारा हिंदी, छत्तीसगढ़ी, हल्बी व उडिय़ा भाषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। शिविर में विभिन्न विभागो के द्वारा स्टॉल लगाया गया था। जिसमे प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, पेंशन, पीएम स्वनिधि योजना, मुद्रा लोन, आधार कार्ड अपडेट, पीएम विश्वकर्मा, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, उज्ज्वला योजना व जीवन ज्योति योजनाओ के बारे में जानकारी दी गई।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी नत्थूराम सोरी ने बताया कि करीब 723 हितग्राहियों ने इस शिविर का लाभ लिया। जिसमे पीएम स्वनिधि में 6, आयुष्मान कार्ड के लिए 163 लोगों ने पंजीयन कराया। 38 हितग्राहियों ने अपना आधार कार्ड अपडेट किये। पीएम उज्जवल्ला येाजना के तहत 124 लोगों  ने गैस सिलेंडर के लिए आवेदन किया। वहीं पीएम आवास में 12 हितग्राही थे। 55 ने राशन कार्ड में सुधार कराया तथा 30 व्यक्ति ऐसे थे जो पेंशन के लिए आवेदन दिये। इसके अलावा 295 लोगो ने नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। इस शिविर के सफल आयाजन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। बचेली केन्द्र के सभी आंगनबाड़ी का भी स्टॉल लगा हुआ जिसमे उन्होने रेडी टू ईट व्यंजन का प्रर्दशित किया।

इस दौरान पालिकाध्यक्ष श्रीमती पूजा साव, उपाध्यक्ष उस्मान खान, मुख्य नगर पािलका अधिकारी नत्थूराम शोरी, नोडल अधिकारी व उपअभियंता गौरव साव, विष्णु मंडावी, हेमंत मंडावी, हुलसी प्रधान, बीडी प्रधान, मोहित साहु, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. केके चंद्रवंशी, भूपेन्द्र ठाकुर, देवेन्द्र पांडे, एसएस गोयल, गोविंद नाग, शंकुतला शेंदे, अन्नपूर्णा सेन, आंगनबाड़ी से परियोजना अधिकारी संध्या रानी दत्ता, सुपरवाईजर रीना नाग, निलिमा उईके, पार्षद गीतांजलि जायसवाल, धनसिंह नाग, मनोज साहा, अर्चना उईके, रीना दुर्गा, सीताराम आचार्य, फिरोज नवाब, अप्पु कुंजाम,  पूर्व पालिकाध्यक्ष गौरांग साहा, शांतिकुंज गैस संचालक संतोष ध्रुव, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित सरकार, सतीश प्रेम चंदानी, निलेश पाटले, अमलेंदु चक्रवर्ती, ओमप्रकाश जैन, संजीव (गुड्डा) सहित अन्य की मौजूदगी रही। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news