दन्तेवाड़ा

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से फैल रही चेतना
21-Jan-2024 3:21 PM
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से फैल रही चेतना

दंतेवाड़ा, 21 जनवरी। जिला कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन में महिला बाल विकास विभाग द्वारा पुलिस विभाग एवं यूनिसेफ के सहयोग से जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का लक्ष्य लड़कियों के साथ होने वाले भेदभाव को दूर करना और उनके प्रति लोगों की नकारात्मक मानसिकता में बदलाव लाना है। 

इस संबंध में आयोजित कार्यक्रम के तहत समान-समाज सुनिश्चित करने और लड़कियों को आगे बढऩे के लिए पुरुषों के समान अवसर प्रदान करने के विषय में विचार व्यक्त करते हुए पुलिस विभाग से डी.एस.पी. आशा सेन ने किशोर बालिकाओं को साइबर अपराध, अभिव्यक्ति एप्प, ऑनलाइन सेफ्टी एवं पुलिस सहायता नंबर 100 के बारे में, जिला रोजगार अधिकारी अमित वर्मा द्वारा, छात्राओं करियर काउंसलिंग के माध्यम से, उच्च शिक्षा के लिए विभिन्न विषयों के विकल्प, जिला श्रम अधिकारी मनीष नेताम ने बालिकाओं नोनी सुरक्षा, बालिकाओं को छात्रवृत्ति योजना, सुकन्या योजना के बारे में, सखी वन स्टॉप की काउंसलर पुष्पा भट्ट द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की संकल्पना एवं बालिकाओं की शिक्षा एवं सुरक्षा के साथ घरेलू हिंसा का बच्चों में पढऩे वाले प्रभाव की जानकारी, जिला समन्वयक यूनिसेफ विनोद साहू ने बाल अधिकार, किशोरावस्था के साथ, बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले लैंगिक अपराध, सेफ टच-अनसेफ टच, ए.एस.आई  आशा सिंह एवं चाइल्ड लाइन परियोजना अधिकारी द्वारा बाल अपराध, व बाल संरक्षण के साथ बाल अधिकार चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन सेवा नम्बर 1098 की एवं बाल-विवाह के नुकसान के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। 

कार्यक्रम में पुलिस विभाग से सुनीता यदु, सखी वन स्टॉप से पुष्पा भट्ट, महिला शक्ति केंद्र से रेखा सिंग, डीसीपी से ममता ठाकुर, चाइल्ड लाइन से शिल्पी शिलानाथ, प्राचार्य टंकेश्वर परगनिया सहित अन्य शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news