कोरिया

11 हजार दीप जलाकर मनाया रामोत्सव
23-Jan-2024 2:37 PM
11 हजार दीप जलाकर मनाया रामोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 23 जनवरी।
भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन सोमवार को पूर्व नपा अध्यक्ष शैलेष शिवहरे के नेत्तत्व में शहरीवासियों ने भव्य शोभा यात्रा निकाली और शाम को 11 हजार दीप जला कर रामोत्सव मनाया। दीप जलाने मंे लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में देवराहा सेवा  समिति और सनातन धर्म प्रेमी कोरिया के तत्वावधान में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को बहुत धूमधाम से मनाया गया। इस आयोजन में शहर भर के लोगों ने हिस्सा लिया।  सुबह भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बाइक रैली के रूप में शहर के विभिन्न मार्गों से होकर जय श्री राम के उद्घोष के साथ भ्रमण कर वापस प्रेमाबाग लौटे, शाम को 6 बजे से प्रेमाबाग में स्थित सभी मंदिरों में 11 हजार दीपक के प्रज्ज्वलन करने के आयोजन को शुरू किया गया।  दीपक को जलाने में हर किसी ने अपनी भागीदारी निभाई, उसके बाद भजन संध्या का आयोजन रखा गया था, जो देर रात तक जारी रहा।


अन्य पोस्ट