जशपुर

शारदाधाम को मिलेगी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान
31-Jan-2024 7:31 PM
शारदाधाम को मिलेगी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान

धार्मिक न्यास मंत्री बृजमोहन से मिली प्रियवंदा सिंह जूदेव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 31 जनवरी।
छत्तीसगढ़ और झारखंड की अंतरराज्यीय सीमा में गिरमा नदी के तट पर स्थित माता सरस्वती का आराधना स्थल शारदाधाम को, राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान मिलेगी। नगरपालिका जशपुर की पूर्व उपाध्यक्ष और दिलीप सिंह जूदेव की बड़ी बहू प्रियवंदा सिंह जूदेव ने इस प्रसिद्ध तीर्थ स्थान के धाम के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव धार्मिक न्यास मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को दिया है। प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए,मंत्री ने प्राक्कलन रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है।

रायपुर स्थित मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के निवास स्थान पर श्रीमती जूदेव ने मंगलवार को मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली शानदार जीत और मंत्री पद की जिम्मेदारी मिलने पर बृजमोहन अग्रवाल को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी।

शारदाधाम के संबंध में जानकारी देते हुए श्रीमती जूदेव ने मंत्री अग्रवाल को बताया कि प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल शारदाधाम जिला मुख्यालय जशपुर से करीब 30 किलोमीटर दूर दुलदुला ब्लॉक में स्थित है। माता सरस्वती का यह प्रसिद्ध मंदिर चारों ओर घने जंगल से घिरा हुआ है। नजदीक ही गिरमा नदी की कलकल करती मधुर ध्वनि यहां दर्शन के लिए आने वाले श्रद्वालुओं का मन मोह लेती हैं। 

संचालन समिति के अध्यक्ष ने बताया कि विद्यादायनी मां सरस्वती का यह भव्य मंदिर पूरी तरह से श्रमदान से तैयार किया गया है। दोनों राज्यों के श्रद्धालुओं ने पसीना बहाकर मां के इस मंदिर का निर्माण किया है। मंदिर के भवन का डिजाइन झारखंड के प्रसिद्ध लचलागढ़ हनुमान मंदिर के तर्ज पर तैयार किया गया है। शारदाधाम में गुरूकुल पद्धति से आधुनिक शिक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है। यहां रहने वाले बच्चों के लिए नजदीकी स्कूल में पढ़ाई के लिए व्यवस्था की गई है। साथ ही मंदिर परिसर में निर्मित आवासीय परिसर में रहने के दौरान बच्चों को अच्छे संस्कार और सेवा की भावना के विकास पर विशेष जोर दिया जाता है। 

श्रीमती जूदेव के प्रस्ताव से प्रभावित धार्मिक न्यास मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शारदाधाम के विकास के लिए प्रस्ताव और इस्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया है। श्रीमती जूदेव ने मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का आभार व्यक्त करते हुए आशा जताई है कि शारदाधाम के विकास से इसे राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिल सकेगी। 

उल्लेखनीय है कि प्रियवंदा सिंह जूदेव जिले के विकास और समस्याओं के निराकरण के लिए लगातार काम कर रही हैं। बगीचा ब्लॉक में डोडक़ी नदी में पुल निर्माण के लिया हुए जल सत्याग्रह को समाप्त करा कर, वृहद पुल निर्माण कराने में श्रीमती जूदेव ने अहम भूमिका निभाई थी। विधानसभा चुनाव के दौरान जिले की तीनों विधानसभा सीटों में पार्टी के पक्ष में उन्होंने धुआँधार प्रचार किया था, इससे भाजपा के पक्ष में महौल बना और अंतत: पार्टी को तीनों विधान सभा सीटों में जीत मिली थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news