कोरिया

कोरिया जिले में बनेगा नालंदा परिसर-साय
01-Feb-2024 9:08 PM
कोरिया जिले में बनेगा नालंदा परिसर-साय

 झुमका और सोनहत घुनघुट्टा जलाशय पर्यटन क्षेत्र घोषित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 1 फरवरी।
आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने झुमका जल महोत्सव का शुभारंभ करते हुए बैकुंठपुर के झुमका जलाशय और सोनहत घुनघुट्टा जलाशय को पर्यटन क्षेत्र घोषित किया। इसके अलावा उन्होंने कोरिया जिले में नालंदा परिसर बनाए जाने की भी घोषणा की।

उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बस्तर में हुई नक्सली घटना में शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजली अर्पित करते हुए शहीदों के परिजनों को 10-10 लाख सहायता राशि देने की घोषणा की।

कोरिया के जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में आयोजित होने वाले झुमका जल महोत्सव के शुभारंभ में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि संभाग की 14 की 14 सीटों पर जीत दिलाने के लिए आप सभी का आभार धन्यवाद।

उन्होंने कहा कि राज्य में मोदी की गारंटी लागू की जा रही है। कल ही केबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया है कि माताओं और बहनों के लिए खुश खबरी है, महतारी वंदन योजना लागू हो चुकी है, सभी माताओं को 12 हजार रू साल मिलेगा। तेंदूपत्ता में मानक बोरा अब 5 हजार 5 सौ रूपए के हिसाब से मिलेगा। यहां हमने 74 करोड़ रूपए के विकास कार्य का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया है, हमारी सरकार को काम करते मात्र डेढ़ महिना हुआ है। किसानों का बकाया बोनस की बात हो या 18 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना की बात हो हमने सभी को पूर्ण करने की कोशिश की है। 

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि बैकुंठपुर में एम्स को लेकर वो केन्द्र सरकार से पत्राचार करेंगे। इसके अलावा उन्होंने बांधवगढ़ से लेकर गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान तक कॉरिडोर बनाए जाने की बात कही, इसके लिए वो संस्कृति मंत्री से चर्चा करने की बात कही। 

इससे पूर्व स्थानीय विधायक भइयालाल राजवाडे ने मुख्यमंत्री से कई विकास कार्यों की मांग की, जिसमें उन्होंने प्रमुख रूप बैकुंठपुर जिलामुख्यालय की सडक़ के चौड़ीकरण, कोरिया जिले को संभाग बनाए जाने के साथ कई विकास कार्यों की मांग की। 

स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति के बाद सारेगमा फेम कलाकार अपनी प्रस्तुति दिए, वहीं कल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्कृति मत्री बृजमोहन अग्रवाल होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news