जशपुर

जिला अस्पताल में बढ़ रही है स्वास्थ्य सुविधाएं
03-Feb-2024 3:08 PM
जिला अस्पताल में बढ़ रही  है स्वास्थ्य सुविधाएं

10 दिनों में 30 मरीजों का सीटी स्कैन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर,3 फरवरी।
स्वास्थ्य क्षेत्र में आमजनों को बेहतर सुविधाएं देने सरकार लगातार प्रयासरत हैं। स्वास्थ्य विभाग प्रदेश भर में हर स्तर पर सुविधाओं में बढ़ोतरी कर रही। जशपुर जिले की बात करे तो यहां भी मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल रही है। 

जिला अस्पताल जशपुर  में आमजन को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने हेतु नई-नई सुविधाओं, मशीनों की स्थापना की जा रही है। जिसके सकारात्मक परिणाम अब दिखने लगे हंै। 
इसी कड़ी में विगत माह सीटी स्कैन की सुविधा प्रारंभ की गई। जिसके पश्चात विगत 10 दिनों में 30 से अधिक मरीजों को सीटी स्कैन किया है।  नई सीटी स्कैन मशीन स्थापित होने के बाद मरीजों को इसका लाभ मिला रहा है। यह मशीन पूरी तरह से आधुनिक है। सुविधा शुरू होने से मरीजों को कहीं और जाने व परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ रहा है। 

इस सेवा की शुरुआत होने पर जिला अस्पताल पहुंचे मरीजों को सीटी स्कैन के लिए निजी अस्पताल या अन्य शहरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ रही है। रोजाना सैकड़ों की संख्या में मरीज अपना इलाज करवाने के लिए जिला अस्पताल आते हैं, जिन्हें हर सुविधा अब अस्पताल में ही मिल रहा है। 

अस्पताल में अभी रोजाना 5 से ज्यादा मरीजों के सीटी स्कैन होते हैं। डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, आयुष्मान भारत योजना मद में स्वीकृत सी.टी. स्कैन 32 स्लाईस की स्थापना की गई है।  जिला मुख्यालय में सी.टी. स्कैन की सुविधा उपलब्ध होने से जिले के लोगों को इसका लाभ मिल रहा है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news