नारायणपुर

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी समस्याएं
05-Feb-2024 9:02 PM
कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 5 फरवरी।
कलेक्टर बिपिन मांझी ने जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवों से पहुंचे लोगों से मुलाकात की। 

उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगों एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण करने संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। 

आज जनदर्शन में समस्त ग्रामवासी उड़ीगांव द्वारा जल जीवन मिशन के अधूरे कार्य, द्वितीय श्रेणी सडक़ स्वीकृत करने के संबंध में, ग्रामवासी कोहकामेटा द्वारा डोंगरीपारा में पुलिया निर्माण एवं सोलर ड्यूल पंप के संबंध में, संचालक सी मार्ट नारायणपुर द्वारा आश्रम छात्रावासों में मांग पत्र कमी के संबंध में, मोहनलाल जैन द्वारा सीमांकन के संबंध में, ग्रामवासी नेलवाड़ द्वारा पुराना स्टाप डेम एवं चैनल गेट बनवाने के संबंध में, सिंगोड़ीतराई वार्ड क्रमांक 5 द्वारा ग्राम पंचायत नेलवाड़ में अधूरे उचित मूल्य दुकान के संबंध में तथा जीएनडी इंटरप्राईजेस नारायणपुर द्वारा छोटेडोंगर पंचायत में सामग्री भुगतान की बकाया राशि दिलाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।
 
इस प्रकार जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर श्री मांझी ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्रवाई करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।


अन्य पोस्ट