कोरबा

बेटी की शादी में बाइक पर आए मेहमानों को हेलमेट गिफ्ट, सबने किया डांस
06-Feb-2024 8:09 PM
बेटी की शादी में बाइक पर आए मेहमानों को हेलमेट गिफ्ट, सबने किया डांस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोरबा, 6 फरवरी। अपनी बेटी की शादी में एक पिता ने मेहमानों को अनोखा रिटर्न गिफ्ट दिया, जिसकी लोगों में चर्चा हो रही है। उन्होंने लोगों को हेलमेट बांटे और बाइक चलाने के समय इसे पहनने की अपील की। मेहमान इससे बहुत खुश थे और उन्होंने हेलमेट पहनकर डांस भी किया। इसके पीछे मूल उद्देश्य मेहमानों को सुरक्षित यात्रा और यातायात नियमों का पालन करने का संदेश देना है।

 नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 26 मुड़ापार में सेदराम यादव परिवार सहित निवास करते हैं। वे एसईसीएल मानिकपुर के सेंट्रल वर्कशॉप में कार्यरत हैं। उनकी बड़ी पुत्री नीलिमा यादव स्पोर्टस टीचर है, उनका विवाह सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के लंकाहुडा गांव में रहने वाले खम्हन यादव से तय हुआ है। दोनों पक्षों ने शादी की तिथि 6 फरवरी तय की है। इसके लिए नाते रिश्तेदारों की आवाजाही शुरू हो गई है। उनकी मौजूदगी में सामाजिक रीति के अनुरूप रस्म अदायगी की जा रही है।

 श्री यादव ने अपनी बेटी की शादी को यादगार बनाने हर संभव प्रयास किया है। जिसमें मेहमानों की खातिरदारी भी है। आमतौर पर लोग शादी में पहुंचे मेहमानों को मिठाई के साथ बर्तन, साड़ी, पेंट शर्ट, धोती देते हैं, लेकिन श्री यादव और उनके परिजन मेहमानों का स्वागत हेलमेट भेंटकर कर रहे हैं।

क्लिक करें और देखें वीडियो...

इस दौरान मेहमानों को वाहन चलाते समय हेलमेट के उपयोग से मिलने वाले लाभ की जानकारी दी जा रही है। उन्हें हमेशा दोपहिया चलाते समय हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने जागरूक कर रहे हैं। परिवार ने सोमवार को हरिद्रालेपन के अवसर पर खास कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें मेहमानों और परिवार के सदस्यों ने हेलमेट पहनकर डांस किया। जिसे देखने आसपास के लोग भारी संख्या में घर पहुंचे हुए थे। उन्होंने यादव परिवार द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने की गई पहल की सराहना भी की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news