मुंगेली

महतारी वंदन योजना से महिलाओं के खिले चेहरे
07-Feb-2024 3:15 PM
महतारी वंदन योजना से महिलाओं के खिले चेहरे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लोरमी, 7 फरवरी। छत्तीसगढ़ में  भारतीय जनता पार्टी जिस योजना को लेकर सरकार बनाई है उसे लागू करते ही महिलाओं के चेहरे में खुशी की लहर देखने को मिली।

 लोरमी विधानसभा जो कि छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव  का विधानसभा क्षेत्र है, वहां पर  वार्ड में घूम घूम कर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं वार्ड नं 10के युवा पार्षद घनेंद्र सिंह राजपूत अपने वार्ड में महिलाओं का महतारी वंदना फॉर्म भराया। फॉर्म भरने के समय महिलाओं के चेहरे में खुशी की चमक देखने को मिली।

 युवा पार्षद ने बताया कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही सरकार के द्वारा किया गया वादा आज पूरा किया जा रहा है योजना से महिलाओं को  फायदा मिलेगा।

युवा नेता राजपूत ने बताया कि पूरे क्षेत्र में सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजना के बारे में लोगों को बताकर जागरूक किया जाएगा और महतारी वंदना योजना के तहत शहर से लेकर गांव तक महिलाओं को इसका भागीदारी बनाया जाएगा। यह क्षेत्र उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी का क्षेत्र है, जहां पर विकास को लेकर कोई भी समस्या सामने नहीं आएगी हम कोशिश करेंगे कि लोरमी  विधानसभा में एक अलग ही विकास की गंगा बहाई जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news