बस्तर

रोटरी टैलेंट सर्च परीक्षा, पहले चरण में हजारों बच्चे शामिल
07-Feb-2024 8:57 PM
रोटरी टैलेंट सर्च परीक्षा, पहले चरण में हजारों बच्चे शामिल

छात्र-छात्राओं, प्राचार्यों व प्रायोजकों का होगा सम्मान

जगदलपुर, 7 फरवरी। रोटरी क्लब जगदलपुर शिक्षा के क्षेत्र अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अंतरराज्यीय रोटरी टैलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन कर रहा है। दो चरणों में होने वाले इस आयोजन के प्रथम चरण में छत्तीसगढ़ एवं समीपवर्ती ओडिशा के 11 जिलों के 120 शालाओं के लगभग 9000 छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

इस आयोजन को दो वर्ग में कक्षा पांचवीं से सातवीं तक एवं आठवी से दसवीं तक रखा गया।  प्रथम चरण में परीक्षा शाला स्तर पर करने के बाद चयनित छात्र -छात्राओं को दूसरे चरण में जगदलपुर में रविवार को निर्धारित श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाउन हाल में सुबह 10 बजे आ कर दूसरे चरण की परीक्षा देनी होगी। इस आयोजन का उद्घाटन जगदलपुर महापौर सफीरा साहू द्वारा किया जाएगा ।

दूसरे चरण की परीक्षा पूर्व तय मानक अनुसार सुबह 11बजे से 12 बजे के मध्य कराया जायेगा। जिसमे सभी छात्र छात्राओं को परीक्षा हेतु सभी उपयोगी सामान स्वयं का लाना होगा। दोपहर 12 .30 बजे से 3.30 बजे तक पहले चरण की परीक्षा का पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विधायक  विनायक गोयल के मुख्य आतिथ्य में होगा। इसके पश्चात दोपहर 3.30 बजे से दूसरे चरण की परीक्षा के परिणाम आ जाने पर दोनों वर्ग के सर्वप्रथम तीन बेस्ट छात्रों को नगद राशि , प्रमाण पत्र मेडल एवं शील्ड से क्लब द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

इस मौके पर बच्चों को मोटिवेट करने एवं चयनित बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित करने हेतु अतिथि के रूप में आईजी , कलेक्टर , एसप एवं बस्तर विश्वविद्यालय के कुलपति विशेष रूप से उपस्थित रहेगे। साथ ही साथ सभी चयनित प्रतियोगियों को आगे क्लब के द्वारा करियर उपयोगी प्रारंभिक सलाह मेगा ब्रेन टेक के द्वारा दी जाएगी, कार्यक्रम के अंत में उपस्थिति छात्र छात्राओं,प्राचार्य एवं प्रायोजकों को भी क्लब द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

 रोटरी द्वारा आयोजित इस नि:शुल्क कार्यक्रम के आयोजन से सभी छात्र छात्राओं में हर्ष है। संभाग में रोटरी के इस आयोजन की सराहना की है।

संस्था अध्यक्ष दिनेश कागोत,सचिव मनोज थॉमस,उपाध्यक्ष विवेक सोनी, कार्यक्रम चेयरमैन अमित कुमार जैन विवेक जैन ने इस आयोजन में सहयोग देने हेतु सभी प्रयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया एवं प्रथम चरण की परीक्षा में चयनित छात्र-छात्राओं को जगदलपुर में होने वाले दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होने हेतु निवेदन किया है। उक्त जानकारी क्लब पीआरओ संग्राम सिंह राणा ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news