कवर्धा

पशु तस्करी, 4 गिरफ्तार
08-Feb-2024 8:26 PM
पशु तस्करी, 4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 8 फरवरी। पशुओं का तस्करी करने वाले 4 आरोपियों को थाना तरेगाँव जंगल पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार 7 फरवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि वाहन क्रमांक सीजी-10 आर- 0605 में मवेशियों को ग्राम बोदा से मध्यप्रदेश के कत्लखाना क्रूरता पूर्वक भरकर ले जा रहे हैं।

थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थान पर वाहन चेकिंग लगाया गया। इसी दौरान उक्त वाहन थाना तरेगाँव जंगल की ओर आते हुए दिखा, जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयत्न किया गया। वाहन चालक द्वारा पुलिस टीम को देख भागने का प्रयास करते हुए वाहन की गति और तेज कर भागने लगा।

पुलिस टीम द्वारा पीछा करते ग्राम कोटनापानी पहुंच कर घेराबंदी कर उक्त वाहन 407 मेटोडोर को रोके । चेक करने पर उक्त वाहन में बैठे लोगों का नाम पता पूछने पर अपना नाम- राजु धुर्वे (39), करणसिंह  टेकाम (35 वर्ष), हरिलाल मेरावी (27 वर्ष), अनुप धुर्वे (22 वर्ष) सभी निवासी सुन्हेरा थाना मवई जिला मंडला का रहने वाले बताये।

वाहन में 2 गाय, 2 बैल, 6 बछवा व 3 बछिया कुल 13 मवेशियों को निर्दयता व क्र ूरता पूर्वक वाहन के डाला में भरकर बिना चारा पानी के कत्लखाना ले जाते हुए पाया गया। जिस पर आरोपियों के विरुद्ध थाना तारेगाँव जंगल में धारा 04, 06,10,11, छग कृषक पशु क्रू रता अधिनियम 2004 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपियों के वाहन मेटाडोर में बरामद 2 गाय, 2 बैल, 6 बछवा, 3 बछिया कुल 13 मवेशी कीमती 1,56,000/ रुपये एवं परिवहन में इस्तेमाल पुरानी वाहन 407 मेटोडोर  किमती 5,00,000/ रुपये, कुल जुमला किमती 6,56,000/ रुपये को मुताबिक जब्ती पत्रक के समक्ष गवाहन के जब्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया तथा आरोपियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक  रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news