दन्तेवाड़ा

सटीक सूचना से सफलता
08-Feb-2024 10:27 PM
सटीक सूचना से सफलता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 8 फरवरी। फरवरी पुलिस को बीते बुधवार को नक्सली उन्मूलन अभियान में बड़ी कामयाबी मिली। इसका मुख्य श्रेय पुलिस के सूचना तंत्र को जाता है।

पुलिस को दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में नक्सली लीडर के मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके आधार पर इसके आधार पर जिला आरक्षी बल, बस्तर फाइटर और यंग प्लाटून के 135 जवानों को रवाना किया गया था। पुलिस दल मंगलवार रात में ही कमारगुड़ा से अभीष्ट स्थान की ओर रवाना हुआ। बुधवार सुबह मुठभेड़ हुई। आधे घंटे की गोलीबारी उपरांत पुलिस का पलड़ा भारी देखकर नक्सली भाग निकले। प्लाटून घटनास्थल की तलाशी लिए जाने पर नक्सली लीडर का शव बरामद हुआ। मृतक नक्सली मृतक नक्सली सुकमा जिले के गोंदपल्ली थाना अंतर्गत सिंगाराम का निवासी था।

पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने अधीक्षक गौरव राय ने सफलता का श्रेय दल प्रभारी गोविंद दीवान को दिया।

जगरगुंडा एरिया कमेटी की संभाली थी कमान पुलिस के मुताबिक पुलिस के मुताबिक माड़ डिवीजन में सक्रिय था। इस लीडर के खिलाफ़ नारायणपुर जिले में नामजद अपराध पंजीबद्ध है। नक्सली लीडर का हथियार पुलिस के हाथ नहीं लगा नहीं लग सका। इसके उपरांत जगरगुंडा एरिया कमेटी में सक्रिय हुआ। इस दौरान डीआईजी सीआरपीएफ विकास कठेरिया प्रमुख रूप से मौजूद थे।

हथियार मुठभेड़ के उपरांत पुलिस द्वारा घटनास्थल की तलाशी ली गई जिसमें एक कट्टा चार  जिंदा कारतूस नक्सली साहित्य और नक्सली सामान बरामद की गई।


अन्य पोस्ट