कांकेर

मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, कांकेर के 5.61 लाख मतदाता करेंगे मतदान
09-Feb-2024 2:19 PM
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, कांकेर के 5.61 लाख मतदाता करेंगे मतदान


7 हजार 789 नए मतदाता जुड़े, 9 हजार 34 मतदाताओं का नाम विलोपित 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 9 फरवरी ।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार जिले की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में किया गया। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल 727 मतदान केन्द्र हैं। अंतिम प्रकाशन की स्थिति में जिले में कुल 5 लाख 61 हजार 460 मतदाता हैं, जिनमें पुरूष मतदाता 2 लाख 74 हजार 463, महिला मतदाता 2 लाख 86 हजार 987 एवं 10 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।

इसमें विधानसभावार अंतागढ़ विधानसभा में अंतिम प्रकाशन की स्थिति में 1 लाख 76 हजार 866, भानुप्रतापपुर में 2 लाख 02 हजार 348 तथा कांकेर विधानसभा में 1 लाख 82 हजार 246 मतदाता हैं। इस प्रकार जिले के कुल मतदाताओं की संख्या में 119 मतदाताओं की वृद्धि हुई है।  उन्होंने बताया कि जिले में 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 20 हजार 278, दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 5 हजार 698 है। विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के मतदाताओं की संख्या 187, सेवा निर्वाचकों की संख्या एक हजार 269 एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 04 हजार 342 है। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुनरीक्षण अवधि के दौरान विधानसभा क्षेत्रवार नाम जोडऩे एवं विलोपन की कार्यवाही की गई है, जिसमें अंतागढ़ विधानसभा में 2 हजार 529 नये मतदाता जुड़े, वहीं 2 हजार 258 का विलोपन किया गया। भानुप्रतापपुर विधानसभा में 2 हजार 820 नये मतदाता जोड़े गए, वहीं 3 हजार 999 नाम विलोपित किए गए। इसी प्रकार कांकेर विधानसभा में 02 हजार 440 मतदाताओं के नाम जुड़े, वहीं 02 हजार 777 मतदाताओं का नाम का विलोपन हुआ। इस प्रकार कुल 0 हजार 789 नए मतदाताओं का नाम जोड़ा गया और 9 हजार 34 मतदाताओं का नाम विलोपन किया गया।

कलेक्टर श्री सिंह ने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र कांकेर की जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-11 कांकेर (अजजा) में कुल 08 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें सिहावा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-56, संजारी बालोद विधानसभा क्रमांक-59, डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-60, गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-61, अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-79, भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-80, कांकेर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-81 एवं केशकाल विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-82 शामिल हैं। कांकेर लोकसभा क्षेत्र में स्थित आठ विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर कुल 02 हजार 90 मतदान केन्द्र है एवं कुल मतदाताओं की संख्या 16 लाख 50 हजार 692 है। 

इनमें 08 लाख 07 हजार 549 पुरूष मतदाता, 08 लाख 43 हजार 124 महिला मतदाता, 19 तृतीय लिंग मतदाता हैं। इसी प्रकार 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 12 हजार 104 मतदाता, 18 से 19 आयुवर्ग के 54 हजार 13 मतदाता, इसी तरह दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 14 हजार 684 एवं विशेष पिछड़ी जनजाति (पीव्हीटीजी) समूह के 04 हजार 259 मतदाता शामिल हैं। 
उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र कांकेर के लिए रिटर्निंग ऑफिसर कलेक्टर कांकेर होंगे, वहीं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने जिले के सभी मतदाताओं अपील की है कि लोकतंत्र के सबसे बड़े अधिकार का उपयोग करते हुए बिना किसी लोभ के, निष्पक्ष, स्वतंत्र और निर्भीक होकर स्वविवेक से मतदान अवश्य करें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news