दन्तेवाड़ा

निर्यात की दी बुनियादी जानकारी
09-Feb-2024 2:31 PM
निर्यात की दी बुनियादी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा 9 फरवरी।
उद्योग और वाणिज्य मंत्रालय अंतर्गत महानिदेशक विदेश व्यापार और जिला प्रशासन द्वारा जिला एक निर्यात केंद्र कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें निर्यात हेतु क्रमबद्ध जानकारी दी गई।

विभागीय अधिकारी स्नेहल ढोके ने द्वारा कार्यशाला का उद्देश्य बताया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा निर्यात को विशेष तवज्जो दी जा रही है। इसी कड़ी में विदेश व्यापार महानिदेशालय द्वारा निर्यात कर्ताओं को हर संभव सहायता दी जा रही है। इसमें पंजीयन, विदेशी खरीदारों से संपर्क, कस्टम क्लीयरेंस और मार्गदर्शन शामिल है। 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक जिले को निर्यात केंद्र के रूप में विकसित करने के गंभीर प्रयास किये जा रहे हैं। पूर्व में एक जिला एक उत्पाद अंतर्गत दंतेवाड़ा का चयन आम उत्पादों के प्रसंस्करण हेतु किया गया था। उन्होंने निर्यात क्या है निर्यात कैसे करें, पर बिंदुवार व्याख्यान दिया।

विदेश व्यापार कार्यालय के निखिल पाटिल और ध्रुव पारेख ने पीपीटी के माध्यम से उक्त विषय पर प्रकाश डाला। इसी कड़ी में क्षेत्रीय प्रमुख, अपेड़ा पूनम कपूर ने इस विषय पर आभासी माध्यम से जानकारी दी। उन्होंने निर्यातकों को हर संभव सहायता दी जाने का आश्वासन दिया। लीड बैंक अधिकारी शिवराम बघेल ने उद्योग में पूंजी की महत्व प्रतिपादित की उन्होंने योजनाओं की जानकारी दी। हर संभव सहायता दिए जाने की बात कही। इस दौरान एसडीएम जयंत नाहटा ने अपने संबोधन में जिला प्रशासन की ओर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने मांग और गुणवत्ता आधारित निर्यात की आवश्यकता बताई। इस अवसर पर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव विक्रम अग्रवाल, डाक अधिकारी और महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र फिलिप तिग्गा प्रमुख रूप से मौजूद थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news