बिलासपुर

धान बेचने के बाद बैंक से पैसे नहीं मिल रहे, किसानों का चक्काजाम
09-Feb-2024 6:48 PM
 धान बेचने के बाद बैंक से पैसे नहीं मिल रहे, किसानों का चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

करगीरोड (कोटा), 9 फरवरी। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक करगीरोड कोटा में कई दिनों से बैंक से पैसे नहीं मिलने की वजह से किसान परेशान हैं। रोज-रोज के चक्कर काटकर आज त्रस्त हो गए और  विरोध-प्रदर्शन करते हुए बैंक के सामने ही धरना देते हुए चक्काजाम कर दिया।

किसान अपना धान मंडी में बेचकर रुपए लेने के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कोटा में जा रहे हैं, लेकिन बैंक में रुपए नहीं मिलने से किसान बैरंग वापस लौट रहे हैं, जिससे परेशान किसानों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए प्रबंधन पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है।

ज्ञात हो कि पिछले हफ्ते एक किसान की मौत भी हो गई थी इसी बैंक मैं पैसे लेने आया था। बैंक में किसानों के बैठने के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं है एवं पानी पीने के लिए भी किसान तरसते हैं।

धान किसान का पैसा किसान का और कमीशन मांगते हंै कर्मचारी

किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि रसूखदार और धान समिति के प्रबंधक यहां असानी से अपना काम करके चले जाते हंै और गरीब किसान परेशान होते रहता है और नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पांच सौ से हजार रूपये कमीशन देने वालों को तुरंत और जितना पैसा चाहिए मिल जाता है।

जिला सहकारी केन्द्रीय मर्यादित बैंक करगीरोड कोटा के प्रभारी मैनेजर आर एस चौहान का कहना था कि मैं बिलासपुर पैसे के लिए हेड ऑफिस आया हूं, जल्द ही किसानों की समस्या दूर की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news