कवर्धा
9 जुआरी पकड़ाए
09-Feb-2024 6:52 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बोड़ला, 9 फरवरी। भोरमदेव क्षेत्र के सरोधा बांध के पीछे जुआ खेलते 9 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा।
पुलिस के अनुसार जिला कबीरधाम के थाना भोरमदेव क्षेत्र के सरोधा बांध के पीछे उलट के पास कुछ व्यक्तियों के द्वारा रूपये-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलने की सूचना मिली।
सायबर प्रभारी उप निरीक्षक अजयकांत तिवारी ने सायबर टीम को रवाना किया। टीम द्वारा मौके पर दबिश दी गई। जुआरी पुलिस को देखकर भागने लगे तथा मौके पर 9 जुआरी नाम क्रमश: रोहित जांगड़े कवर्धा, यशवंत चंद्रवंशी कोठार थाना पिपरिया, मोहनलाल साहू बेमेतरा, धमेन्द्र जांगड़े पण्डरिया , दिपेश कुमार सोनी कवर्धा, सुनील कुमार बेधानी तिल्दा नेवरा, घनश्याम ताम्रकार बेमेतरा, आशाराम पटेल बाघुटोला थाना भोरमदेव, सुदामा बारमते पण्डरिया उपस्थित मिले। फड़ एवं उनके पास से 1,48,120 रुपये जब्त किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे