दन्तेवाड़ा

गढ़मिरी में रोड्डा पेद्दा की प्रतिमा का अनावरण
10-Feb-2024 9:09 PM
गढ़मिरी में रोड्डा पेद्दा की प्रतिमा का अनावरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 10 फरवरी। सर्व समाज द्वारा जिला स्तर पर शनिवार को भूमकाल स्मृति दिवस आयोजित किया किया गया। जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री एवं वन, जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन कौशल विकास एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप एवं विधायक जगदलपुर किरण देव द्वारा भूमकाल के महानायक क्रांतिकारी वीर शहीद कवासी रोड्डा पेद्दा के प्रतिमा का अनावरण किया गया। ग्राम गढ़मिरी के पटेलपारा स्थित चौक में उक्त प्रतिमा का अनावरण किया गया।

इस चौक का नामकरण भी रोड्डा पेद्दा के नाम पर किया गया था। भूमकाल दिवस के अवसर पर उपस्थित अतिथियों और ग्रामीणों के द्वारा संविधान की शपथ ली गई।

समाज के लिए जीवन का बलिदान

 मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि आज हमारे गढ़मिरी में शहीद वीर कवासी रोड्डा पेद्दा प्रतिमा का भी अनावरण किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे महान पूर्वज को शत-शत नमन है। जिन्होंने हमें सिर उठाकर जीने का मौका दिया। यह सभी के लिए गौरव की बात है और यह हमारे आदिवासी समाज के लिए नहीं,बल्कि सभी समाज के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। 1910 में जब भूमकाल आंदोलन हुआ था। तब यहां के पेड़ों को बचाने के लिए उन्होंने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। उनके इस अमूल्य योगदान को चिरस्थायी रखने की दिशा में हम सभी का धरती और जंगल को बचाना परम कर्तव्य है।

प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने आदिवासी समाज की मांग पर सामुदायिक भवन हेतु 20 लाख रुपए की घोषणा भी की। भूमकाल स्मृति दिवस कार्यक्रम में अन्य अतिथि के द्वारा भी अपना उद्बोधन दिया गया।

इस अवसर पर विधायक चैतराम अटामी, मुख्य वन संरक्षक जगदलपुर आरसी दुग्गा, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी और डीएफओ सागर जाधव प्रमुख रूप से मौजूद थे। इस दौरान बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के पुरुष और महिलाएं मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news