बस्तर

दो दिवसीय रेंज स्तरीय अंतर जिला खेलकूद
10-Feb-2024 9:11 PM
दो दिवसीय रेंज स्तरीय अंतर जिला खेलकूद

500 से अधिक खिलाड़ी आये बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 10 फरवरी। बस्तर रेंज आईजी पी. सुन्दरराज के निर्देश पर बस्तर में दो दिवसीय रेंज स्तरीय अंतर जिला पुलिस खेल-कूद प्रतियोगिता वर्ष 2024 का आयोजन संभाग मुख्यालय जगदलपुर में किया जा रहा है, इस खेलकूद में बस्तर संभाग के 7 जिलों से आये पुलिस खिलाडिय़ों के मार्च पास्ट के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बस्तर महेश्वर नाग के द्वारा खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया गया, रेंज स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में फुटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन, कबड्डी एवं अन्य 23 विभिन्न खेलों में पुरूष और महिला वर्ग की प्रतिस्पर्धा आयोजित की जा रही है, जिसमें बस्तर, कोण्डागांव, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा एवं दन्तेवाडा जिला से आये 500 से अधिक पुलिस खिलाडिय़ों की प्रतियोगिता इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम एवं धरमपुरा क्रीडा परिसर में आयोजित की जा रही है, जिसका समापन रविवार 11फरवरी को क्रीडा परिसर धरमपुरा में किया जाएगा।

 रेंज स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित पुलिस खिलाडिय़ों की अगली प्रतियोगिता राज्य स्तर पर भिलाई में की जाएगी। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बस्तर माहेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक जगदलपुर विकास कुमार, उप पुलिस अधीक्षक नितेश गौतम, गीतिका साहू, संतोष जैन, एवं पुलिस अधिकारी व शिक्षा विभाग के खेल प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news