बस्तर

नक्सल हिंसा में मारे गये नागरिकों को एसपी ने दी श्रद्धांजलि
10-Feb-2024 9:12 PM
नक्सल हिंसा में मारे गये नागरिकों को एसपी ने दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 10 फरवरी। शनिवार को भूमकाम दिवस के अवसर पर नारायणपुर पुलिस अधीक्षक के द्वारा नक्सलियों के द्वारा एक वर्ष में किये गए निर्दोष ग्रामीणों की हत्या के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए पुष्प गुच्छ अर्पित किया गया। इसके अलावा आश्रम में पढऩे वाले छात्र छात्राओं से उनकी समस्या को पूछने के साथ ही उन्हें हल करने की बात कही गई।

बताया गया कि पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के द्वारा नारायणपुर पुलिस के द्वारा नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसमें पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के द्वारा 10 फरवरी भूमकाल दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला नारायणपुर क्षेत्र में वर्ष 2003 से अब तक नक्सल हिंसा में मारे गये नागरिकों के याद में रक्षित केन्द्र नारायणपुर में दीप प्रज्जवलित कर श्रद्धांजली अर्पित किया गया, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के द्वारा अंदरूनी क्षेत्रों से आकर आश्रम में रहकर पढऩे वाले छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर अध्ययन-अध्यापन के संबंध में चर्चा कर शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

 पुलिस अधीक्षक द्वारा नक्सल पीडि़त परिवारों से मिलकर उनसे चर्चा करने के बाद उनके कुशलक्षेम पूछा गया तथा नक्सल पीडि़त परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिया गया।

ज्ञात हो कि वर्ष 2003 से अब तक जिला नारायणपुर अन्तर्गत 145 निर्दोष ग्रामीणों की नक्सलियों के द्वारा हत्या की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news