बस्तर

भूमकाल दिवस: आदिवासी नेता व जननायक के बलिदान को किया स्मरण
11-Feb-2024 2:17 PM
भूमकाल दिवस: आदिवासी नेता व जननायक के बलिदान को किया स्मरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 11 फरवरी। शनिवार को बस्तर संभाग के समस्त जिला मुख्यालयो एवं अन्य स्थानों पर आदिवासी नेता एवं महानायक अमर शहीद गुण्डाधुर के संघर्ष की स्मृति में भूमकाल दिवस पर नक्सल हिंसा में मृत सभी नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों की शहादत को याद करते हुए नामवाचन, सलामी एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 इस आयोजन में बस्तर रेंज के सभी वरिष्ठ अधिकारीगण, स्टॉफ, पुलिस परिवार, जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों द्वारा शामिल होकर पुष्पगुच्छ अर्पित श्रद्धांजली दी गई और उनकी शहादत को नमन् किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. ने बताया कि बस्तर क्षेत्र की शांति सुरक्षा और विकास हेतु वामपंथी उग्रवाद का सामना करते हुए  विगत 24 वर्षों में नक्सली घटनाओं में 1700 से अधिक नागरिक एवं जनप्रतिनिधियों ने अपनी शहादत दी है, उनकी स्मृति में भूमकाल दिवस के अवसर पर बस्तर रेंज के समस्त जिला मुख्यालय एवं अन्य स्थानों पर सलामी, श्रद्धांजलि एवं अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आगामी दिनों में भी बस्तर संभाग अंतर्गत शांति स्थापित करने तथा विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिये शासन के निर्देशानुसार बस्तर पुलिस, केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा पूर्ण रूप समर्पित व संकल्पित होकर दृढ़ता से कार्य किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news